अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सेहत को लेकर हाल ही में एक महत्वपूर्ण मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें उनके स्वास्थ्य के बारे में कई अहम जानकारी दी गई है. दरअसल, राष्ट्रपति बनने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहे हैं. इनमें अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट करना, वीजा नियमों में सख्ती और टैरिफ जैसे कदम शामिल हैं. इसके चलते सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ तमाम पोस्ट किए जाते हैं. कई लोगों ने तो ट्रंप की मानसिक स्थिति तक पर सवाल उठा दिए. वहीं कुछ अमेरिकी राष्ट्रपति की उम्र को लेकर भी पोस्ट करते नजर आते हैं. इस बीच ट्रंप की मेडिकल रिपोर्ट ने स्थिति स्पष्ट की है.
रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप की सेहत पूरी तरह से अच्छी है और वह अपनी जिम्मेदारियों को पूरी तरह से निभाने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से फिट हैं. यह रिपोर्ट व्हाइट हाउस द्वारा रविवार को जारी की गई, जिसमें 78 वर्षीय ट्रंप के शारीरिक परीक्षण के परिणाम शामिल हैं.
डोनाल्ड ट्रंप का वजन पिछले कुछ वर्षों में घटा है. रिपोर्ट के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप के डॉक्टर नेवी कैप्टन शॉन बारबैला ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप का वजन 20 पाउंड घटकर अब 224 पाउंड (करीब 101 किलो) हो गया है. यह उनका 2020 में किए गए शारीरिक परीक्षण के मुकाबले 20 पाउंड कम है, जब उनका वजन 244 पाउंड था. इसके साथ ही, उनका बॉडी मास इंडेक्स (BMI) 28.0 के स्तर पर आ गया है, जो अब 'ओवरवेट' श्रेणी में आता है. पहले, उनका BMI 30.5 था, जो मोटापे की श्रेणी में माना जाता था. डॉक्टरों के मुताबिक, ट्रंप का वजन घटाना उनकी सेहत के लिए एक अच्छा संकेत है और यह उनके सक्रिय जीवनशैली को दर्शाता है.
कोलेस्ट्रॉल भी घटकर 140 हुआ
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि ट्रंप के हृदय, तंत्रिका तंत्र और सामान्य शारीरिक कार्यों की स्थिति बहुत अच्छी है. उनके डॉक्टर ने बताया कि ट्रंप की सेहत बहुत अच्छी है और उनकी शारीरिक स्थिति राष्ट्रपति के कर्तव्यों को निभाने के लिए पूरी तरह से सक्षम है. ट्रंप के कोलेस्ट्रॉल स्तर में भी सुधार देखा गया है. 2018 में उनका कुल कोलेस्ट्रॉल 223 था, जो 2020 में 167 तक गिर गया और अब यह 140 पर आ गया है, जो कि स्वास्थ्य के लिए आदर्श स्तर है.
ट्रंप का ब्लड प्रेशर 128/74 था, जो सामान्य रूप से थोड़ा अधिक है, लेकिन इसके बावजूद इसे एक सामान्य स्थिति माना जाता है और डॉक्टरों ने इसमें किसी प्रकार की चिंता नहीं जताई. ट्रंप का दिल स्वस्थ है, उनकी दिल की धड़कन 62 बीट प्रति मिनट है, जो सामान्य रूप से अच्छी मानी जाती है. डॉक्टरों के अनुसार, ट्रंप का दिल मजबूत और फिट है, जो उनके सामान्य स्वास्थ्य का एक संकेत है.
मानसिक स्वास्थ्य भी बिल्कुल ठीक
इसके अलावा, ट्रंप ने हाल ही में एक मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण (Montreal Cognitive Assessment) पास किया है, जो मस्तिष्क की विभिन्न कार्यक्षमताओं का मूल्यांकन करता है. इस परीक्षण में उन्हें पूर्ण अंक मिले थे, और ट्रंप ने कहा कि वह इसे पूरी तरह से सही तरीके से पास कर गए हैं. ट्रंप का कहना था, "मुझे नहीं पता, बस मैंने हर सवाल का सही जवाब दिया."
रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया कि ट्रंप के शरीर पर हलकी सूरज से हुई त्वचा की क्षति और कुछ सौम्य घाव पाए गए, लेकिन डॉक्टरों ने यह बताया कि इनमें कोई गंभीर समस्या नहीं है. साथ ही, रिपोर्ट में ट्रंप के दाहिने कान पर गोली के घाव के निशान का भी जिक्र किया गया है, जो 2024 में एक चुनावी रैली के दौरान हुआ था.
गोल्फ खेलने से हुआ फायदा
ट्रंप का जीवनशैली सक्रिय और व्यस्त है. वह गोल्फ के शौक़ीन हैं और अक्सर अपने गोल्फ क्लबों में टूर्नामेंट जीतते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप का दिन कई मीटिंग्स, सार्वजनिक कार्यक्रमों और मीडिया से बातचीत में व्यतीत होता है, और यह उनकी ऊर्जा और मानसिक स्थिति को बनाए रखने में मदद करता है.
रिपोर्ट के साथ-साथ ट्रंप ने खुद भी अपनी सेहत पर संतोष व्यक्त किया और कहा, "मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं, मेरी सेहत अच्छी है, एक अच्छा दिल और एक अच्छा मन है." ट्रंप ने यह भी कहा कि डॉक्टरों ने उन्हें कुछ जीवनशैली से जुड़ी सलाह दी है, जिन पर वह आगे काम करेंगे, लेकिन इस बारे में उन्होंने कोई विस्तार से जानकारी नहीं दी.
उम्र पर सवाल उठाने वालों को रिपोर्ट से जवाब
यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब ट्रंप की उम्र को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे थे. ट्रंप 14 जून को 79 साल के हो जाएंगे, जबकि उनके प्रतिद्वंदी जो बाइडेन 82 साल के थे, जब उनका राष्ट्रपति कार्यकाल समाप्त हुआ. ट्रंप की उम्र को लेकर लगातार सवाल किए जा रहे हैं, लेकिन इस रिपोर्ट ने यह साबित कर दिया है कि वह शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह से स्वस्थ हैं और अपनी राष्ट्रपति की जिम्मेदारियों को निभाने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं.