scorecardresearch
 

Weather Today: कोहरा, धुंध और स्मॉग...दिल्ली-यूपी से बिहार तक जहरीली हवा, ठंड के साथ बढ़ा प्रदूषण, जानें AQI

AQI Today Weather: दिल्ली-एनसीआर की हवा बिगड़ने के कारण ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) यानी ग्रैप स्टेज 3 के प्रतिबंध एक बार फिर से लागू कर दिए गए हैं. वहीं, बिहार में भी प्रदूषण से राहत नहीं हैं. ठंड बढ़ने के साथ ही हवा जहरीली होती जा रही है.

Advertisement
X
Fog and Pollution Today (File Photo- PTI)
Fog and Pollution Today (File Photo- PTI)

Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के राज्यों में दिसंबर की शुरुआत से ही मौसम में बदलाव दिखने को मिल रहा है. तापमान में गिरावट होने के साथ ही अब सर्दी का एहसास बढ़ने लगा है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कुछ इलाकों में सुबह के समय कोहरा छाया है तो कई जगहों पर आसमान में स्मॉग और धुंध की चादर दिखाई दे रही है. वहीं, तापमान में कमी और हवाओं की रफ्तार सुस्त पड़ने के कारण प्रदूषण का स्तर भी गिरता जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर और बिहार के कुछ इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार बना हुआ है, जो गंभीर श्रेणी में आता है. हालांकि, औसतन एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बहुत खराब कैटेगरी में है.

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में अभी और गिरावट देखने को मिलेगी. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि सर्दी बढ़ने के साथ हवा की गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद नहीं है. वहीं, मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, 5 दिसंबर को बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व और इससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है. जिससे  दक्षिण-पश्चिम भारत की मौसमी गतिविधियों में बदलाव होने की उम्मीद है.

केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (CPCB) की ओर से आज (सोमवार), 5 दिसंबर की सुबह करीब 7 बजे के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के आनंद विहार, यूपी के नोएडा, हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद में हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 350 के पार दर्ज की गई है.

Advertisement

दिल्ली के प्रमुख शहरों का AQI

शहर का नाम एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)
आनंद विहार 400
जहांगीरपुरी 356
अलीपुर 362
बवाना 366
अशोक विहार 370
द्वारका सेक्टर 8 396

    जानकारी के मुताबिक, दिल्ली, लखनऊ, आगरा, मुरादाबाद, वाराणसी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, पटना, गया, पूर्णिया समेत कई शहरों में मध्यम कोहरा देखा गया. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान समेत विभिन्न राज्यों में पारा गिरने के साथ कोहरा, धुंध और स्मॉग से परेशानी बढ़ सकती है.

    बिहार के प्रमुख शहरों का AQI

    शहर का नाम एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)
    कटिहार 395
    भागलपुर 345
    मुजफ्फरपुर 358
    दरभंगा 408
    छपरा 352
    पटना 341

    दिल्ली-एनसीआर में फिर प्रदूषण की पाबंदियां
    देश की राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब होने के कारण फिर से निर्माण और तोड़फोड़ की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (एक्यूएमसी) ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का तीसरा चरण लागू करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि रविवार शाम को दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 407 दर्ज किया गया.

    सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकॉस्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के पूर्वानुमान के मुताबिक, नवंबर के अंतिम 3-4 दिनों में दिल्ली-एनसीआर से लेकर बिहार तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब स्तर पर रह सकता है.

    Advertisement

    SAFAR के अनुसार, अगले 3-4 दिन में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. दरअसल, तापमान के कमी होने की वजह से प्रदूषकों को हवा में ठहरने का मौका मिल रहा है. साथ ही हवा की रफ्तार भी धीमी है. ऐसे में अगले कुछ दिन हवा में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहा जबकि अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

     

    Advertisement
    Advertisement