scorecardresearch
 

एअर इंडिया विमान हादसा: प्लेन क्रैश साइट पर 10 मिनट रुके PM मोदी, अस्पताल में घायलों का हालचाल जाना

अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटनास्थल का दौरा किया और अस्पताल में घायलों और एकमात्र जीवित बचे यात्री से मुलाकात की. इस दुर्घटना में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत 265 लोगों की जान चली गई, जिनमें ब्रिटिश और कनाडाई नागरिक भी शामिल थे. हादसे के कारणों की गहन जांच शुरू हो गई है, और मृतकों की पहचान के लिए डीएनए सैंपलिंग की प्रक्रिया चल रही है.

Advertisement
X
हादसे के बाद अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा (फोटो क्रेडिट - पीटीआई)
हादसे के बाद अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा (फोटो क्रेडिट - पीटीआई)

गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया के विमान हादसे को लेकर देशभर में शोक की लहर है. अब तक 265 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. शवों की पहचान करने के लिए मृतकों के परिजनों की डीएनए सैंपल लिए जा रहे हैं. 

Advertisement

शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे. यहां वो क्रैश साइट पर गए और जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने सिविल अस्पताल का दौरा किया. जहां उन्होंने दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात की. 

प्रधानमंत्री मोदी ने इसके बाद कई मंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक में हादसे की जांच और मृतकों के डीएनए मिलान में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने गुजरात के दिवंगत पूर्व सीएम विजय रूपाणी की पत्नी अंजलि रूपाणी से मुलाकात की.

क्रैश साइट पर प्रधानमंत्री मोदी

जहां प्लेन क्रैश हुआ था वहां प्रधानमंत्री मोदी करीब 10 मिनट रुके और स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान केंद्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू समेत शीर्ष अधिकारियों ने उन्हें घटना का विवरण दिया. 

अस्पताल में की घायलों से मुलाकात

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने सिविल अस्पताल में घायल लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना है. उन्होंने घायलों का हौसला बढ़ाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. 

सिविल अस्पताल में घायलों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की मुलाकात (फोटो क्रेडिट - पीटीआई)

इकलौते बचे यात्री से प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात

अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में कुल 265 लोगों की जान चली गई. विमान में सवार 242 लोगों में से सिर्फ एक यात्री, भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक रमेश कुमार विश्वास, जीवित बचे जिनका इलाज अस्पताल में हो रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिविल अस्पताल में विश्वास से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना है. डीडी न्यूज़ से इस हादसे में बचे इकलौते यात्री विश्वास कुमार से बातचीत की है. इस दौरान विश्वास ने बताया है कि विमान के उड़ने के तुरंत ही बाद कुछ अजीब-सा होने लगा. अचानक 5 से 10 सेकंड के लिए लगा कि सब थम सा गया हो. 

उन्होंने बताया कि मेरी सीट विमान के जिस हिस्से में थी, वो बिल्डिंग के निचले से टकराया होगा. शायद मैं सीट समेत नीचे गिर गया था. मैं बहुत मुश्किल से बाहर निकला और फिर मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement