एयर इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 15% कटौती का एलान किया है, जो फिलहाल मिड-जुलाई तक लागू रहेगी. यह फैसला 12 जून को अहमदाबाद में एक एयर इंडिया विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने और बढ़ते सुरक्षा उपायों के मद्देनजर लिया गया है. कटौती मुख्य रूप से वाइडबॉडी एयरक्राफ्ट पर लागू होगी.
एयरलाइन ने कहा कि यह फैसला "ऑपरेशनल स्थिरता, बेहतर सेफ्टी और यात्रियों की असुविधा को कम करने" के लिए लिया गया है. बीते छह दिनों में कंपनी की अंतरराष्ट्रीय सेवाओं में कई तरह की बाधाएं आईं, जिसके चलते कुल 83 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं.
मिडिल ईस्ट के तनाव को लेकर भी उड़ानें रद्द
एक्स पर एयर इंडिया ने लिखा, "मध्य पूर्व में भू-राजनीतिक तनाव, यूरोप और पूर्वी एशिया के कई देशों में नाइट कर्फ्यू, चल रही सुरक्षा जांच और इंजीनियरिंग और पायलट टीम की सतर्कता की वजह से उड़ानों में अस्थिरता आ रही है."
एयर इंडिया ने यह भी बताया कि इस अस्थायी कटौती से रिजर्व एयरक्राफ्ट की मौजूदगी बढ़ेगी, जिससे किसी भी गंभीर हालात से बेहतर ढंग से निपटा जा सकेगा. यह कदम कंपनी के मुताबिक "जरूरी और संतुलित" है.
वैकल्पिक उड़ानों की पूरी कोशिश की जाएगी- एयर इंडिया
यात्रियों की असुविधा को लेकर एयरलाइन ने लिखा, "एयर इंडिया उन यात्रियों से माफी मांगती है जिनकी उड़ानें प्रभावित हुई हैं. सभी को समय रहते सूचित किया जाएगा और वैकल्पिक उड़ानों की पूरी कोशिश की जाएगी. यात्री चाहें तो अपनी यात्रा मुफ्त में रीशेड्यूल कर सकते हैं या पूरी रिफंड ले सकते हैं."
यह भी पढ़ें: प्लेन क्रैश के बाद रवीना ने किया Air India में सफर, तारीफ करने पर हुईं ट्रोल, लोग बोले- पेड प्रमोशन...
एयरलाइन ने बताया कि 20 जून 2025 से लागू नई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की लिस्ट जल्द साझा की जाएगी. अहमदाबाद विमान हादसे पर एयर इंडिया ने कहा कि घटना की जांच अभी चल रही है और इसके कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
26 विमानों की जांच पूरी
इस बीच, DGCA ने एयर इंडिया के बोइंग 787-8 और 787-9 विमानों की सुरक्षा जांच के आदेश दिए हैं. कुल 33 विमानों में से 26 की जांच पूरी हो चुकी है और उन्हें उड़ान की अनुमति मिल गई है. बाकी विमानों की जांच अगले कुछ दिनों में पूरी होने की उम्मीद है.