मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जमानत पर तिहाड़ से बाहर आने के साथ ही बीजेपी सीएम पर हमलावर हो गई है. दरअसल, 4 दिन पहले दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पटाखे की बिक्री पर बैन लगा दिया था, लेकिन शुक्रवार को जब सुप्रीम कोर्ट से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली तो उनके समर्थन में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके घर के बाहर जमकर आतिशबाजी की.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आए तो मिठाइयां बांटी गईं, लेकिन कार्यकर्ता शायद ये भूल गए कि उनकी ही पार्टी ने 1 जनवरी 2025 तक पटाखों के इस्तेमाल पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगा रखा है. लेकिन इसके बावजूद मुख्यमंत्री के स्वागत में जमकर आतिशबाजी की गई.
मुख्यमंत्री के स्वागत में आतिशबाजी की तस्वीर जैसे ही सामने आई, वैसे ही भाजपा ने आम आदमी पार्टी और उनकी सरकार पर हमला करना शुरू कर दिया. बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि केजरीवाल सरकार के मंत्री गोपाल राय ने 4 दिन पहले दशहरा, काली पूजा और दिवाली के दौरान पटाखे जलाने पर यह कहते हुए प्रतिबंध लगाया था कि इससे प्रदूषण बढ़ता है, लेकिन आज सैकड़ों AAP कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर, पार्टी कार्यालय और तिहाड़ जेल के बाहर पटाखे जलाए.
प्रवीण शंकर कपूर ने मंत्री गोपाल राय से दिल्लीवासियों को बताने के लिए कहा कि अगर हिंदू अपने त्योहारों पर पटाखे नहीं जला सकते, तो AAP कार्यकर्ता पटाखे कैसे जला सकते हैं? उन्होंने कहा कि प्रदूषण का हवाला देकर हिंदू त्योहारों पर पटाखों पर प्रतिबंध लगाया गया है, तो क्या AAP कार्यकर्ताओं द्वारा जलाए गए पटाखे वायुमंडल में ऑक्सीजन और नाइट्रोजन छोड़ते हैं?
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता ने मंत्री गोपाल राय को सोशल मीडिया पर कई वीडियो देखने, पटाखे जलाने वालों की पहचान करने और सीएम हाउस पर पटाखे जलाने वालों की गिरफ्तारी का आदेश देने की मांग की है .
बीजेपी सांसद ने उठाए सवाल
वहीं, चांदनी चौक से बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर और तिहाड़ जेल के बाहर हुई आतिशबाजी पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि पटाख़ों पर बैन के बावजूद दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के समर्थक कहां से इतने पटाख़े छोड़ रहे हैं, ये एक बड़ा सवाल है.