यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बटंगे तो कटंगे' वाले बयान पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. संजय सिंह ने कहा, 'ये (बीजेपी) जब-जब चुनाव में कमजोर होती है तो कभी बहराइच होता है, कभी अलीगढ़ होता है, कभी देवरिया होता है. लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद जो दलितों पिछड़ों की एकता और समरसता की मजबूती उत्तर प्रदेश में बनी थी, बहराइच में उसको तोड़ने के लिए सुनियोजित दंगा कराया गया.' दरअसल, योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कहा था कि 'बटंगे तो कटंगे'.
संजय सिंह ने आगे कहा, 'बीजेपी बहुत ही खतरनाक पार्टी है, इसीलिए हम कहते हैं भाजपा आपको कोई भविष्य नहीं दे सकती है. यह दंगा फसाद कर सकते हैं, नफरत फैला सकते हैं, झगड़ा कर सकते हैं. इनका नाम ही भारतीय झगड़ा पार्टी है. ये ना नौजवानों को रोजगार दे सकते हैं.. ना किसानों को फसल का दाम दे सकते हैं... ना माताओं बहनों को महंगाई से राहत दे सकते हैं. यह पूरे देश को बर्बादी के रास्ते पर ले जाना चाहते हैं.'
यह भी पढ़ें: बहराइच हिंसा के आरोपियों के एनकाउंटर पर क्या बोले STF चीफ अमिताभ यश
संजय सिंह ने लगाए ये आरोप
आप सांसद ने कहा कि अब यूपी के लोगों को भी समझना होगा कि अमित शाह का बेटा तो दुबई के शेखों के साथ हजारों करोड़ का व्यापार कर रहा है, उसको बल्ला पकड़ना नहीं आता वह बीसीसीआई का अध्यक्ष बनकर घूम रहा है, और हमारे प्रदेश का नौजवान बेरोजगारी के कारण आत्महत्या कर रहा है.
उधर, उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में हुई हिंसा के 2 आरोपियों का एनकाउंटर हो गया है. आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे. घटना वाले दिन से पुलिस इनके पीछे लगी हुई थी. आज पुलिस को इनकी लोकेशन हाथ लगी, जिसके बाद इनको ट्रैक किया गया. जिन आरोपियों का एनकाउंटर हुआ उनके नाम सरफराज उर्फ रिंकू और फहीम हैं. ये दोनों मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद के बेटे हैं.