'आजतक रेडियो' के मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में आज हम चर्चा करेंगे कि गुजरात कैबिनेट में बीजेपी किन चेहरों को शामिल कर सकती है? चर्चा इस पर भी होगी कि टेलीकॉम कंपनियों को मुसीबत से उबारने का क्या है प्लान और क्या टाटा के पास फिर चली जाएगी एयर इंडिया? इसके अलावा अमीर और गरीब के बीच कितनी बढ़ गई खाई और सिविलियन्स को अंतरिक्ष में भेजने के लिए स्पेस X ने कैसे की तैयारी? इस पर आज चर्चा होगी...
आजतक रेडियो पर हम रोज़ लाते हैं देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’, जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की ख़बरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अख़बारों की सुर्ख़ियां और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. आगे लिंक भी देंगे लेकिन पहले जान लीजिए कि आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर अमन गुप्ता किन ख़बरों पर बात कर रहे हैं.
1. गुजरात कैबिनेट में किसे मिलेगी जगह?
विजय रुपाणी के इस्तीफे़ के बाद और भूपेन्द्र पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद भी अस्थिरता शांत नहीं हुई है. पहले मुख्यमंत्री पद को ले कर कलह खबरों का हिस्सा था और अब कैबिनेट को ले कर गुजरात भाजपा मे अंतरयुद्ध जारी है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की सरकार के नए मंत्री कल ही शपथ लेने वाले थे , लेकिन आपसी झौं-झौं ने ये शपथ ग्रहण समारोह आज के लिए टाल दिया. नए मंत्री आज शपथ लेंगे. दोपहर के क़रीब 1:30 बजे का समय निर्धारित है.
अब इस कैबिनेट एक्सपेंशन को लेकर तमाम तरह के कयास हैं. कहा जा रहा है कि इस बार भाजपा मंत्रिमण्डल को पूरी तरह नया ही बना देगी, यानी पुराने मंत्रियों को रेस्ट दिया जा सकता है. पूरी खींचतान भी इसी को लेकर मची हुई है कि पुराने और दिग्गज चेहरों का मंत्री पद जाने वाला है. अब गुजरात के लिए मंत्रिमंडल चुनने में भाजपा ने कौन सी नई रणनीति बनाई है और इस नई रणनीति के तहत क्या होने वाला है? कौन से नए चेहरे इसमें शामिल होने की संभावना है
2. टेलीकॉम कंपनियों को मिलेगी राहत?
इन दिनों टेलीकॉम सेक्टर मे कंपनियों की खस्ता हालत से कौन अनजान होगा! अच्छी बात ये है कि टेलिकॉम सेक्टर की इन्हीं मुश्किलों पर ध्यान देते हुए केंद्र सरकार ने टेलीकॉम रिलीफ़ पैकेज का ऐलान कर दिया है. अब इसके तहत कुल मिलाकर 9 स्ट्रक्चरल रिफॉर्म्स और 5 प्रोसेस को मंजूरी दी गई है, साथ ही टेलिकॉम कंपनियों को बकाया चुकाने के लिए 4 साल की मोहलत दे दी गई है हालांकि इस दौरान कंपनियों को ब्याज का भुगतान तो करना ही होगा.
टेलीकॉम सेक्टर में ऑटोमेटिक रूट से 100 फीसदी FDI को मंजू़री भी मिली है. साथ ही डिजिटलाइजेशन के मद्देनज़र एक और प्रोग्रेसिव निर्णय आया है कि कस्टमर्स के KYC डॉक्युमेंट्स डिजिटली ही जमा करने के निर्देश दिए गए हैं. अब सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों को राहत देने के लिए क्या और नए रिफॉर्म्स किये हैं, और क्या इन बदलावों से कंपनियों को राहत मिल पाएगी?
3. क्या निजीकरण से सुधरेंगे एयर इंडिया के हालात?
साल 1932 में शुरू हुई एयरइंडिया एयरलाइंस पर उन दिनों टाटा ग्रुप की मिल्कियत थी. देश आजाद हुआ तो , सरकार को अपनी खुद की एयरलाइंस की जरूरत पड़ी. सो तभी सरकार ने इसके शेयर टाटा से खरीद लिए. घाटा मुनाफा का दौर गुजरता रहा. एक समय के बाद ये एयरलाइंस केवल घाटे का पर्याय बन गई. तो अब एयर इंडिया को मुश्किल दौर से गुजरता देख सरकार ने इसे प्राइवेट करना एक बेहतर ऑपशन समझा है. जिसमें TATA इसे वापस पाने के लिए बिड भी जमा करा चुकी है. ऐसे में क्या प्राइवेटाइजेशन होने से एयर इंडिया के हालात बेहतर होंगे और हां तो वो कैसे?
4. अमीर-गरीब के बीच खाई कितनी बढ़ गई?
पिछले कुछ एक दशकों में अमीर और ग़रीब के बीच की जो खाई दुनियाभर में चौड़ी हुई है, वो बहुत चिंताजनक है. कुछ महीने पहले ही ऑक्सफैम नाम के एनजीओ ने ये जानकारी दी थी कि कोरोना ने दुनिया में आय की असमानता यानी इंइक्वालिटी इन इनकम में बढ़ोतरी की है. मतलब ये कि अमीर और अमीर होते हुए हैं और गरीब और गरीब. भारत सरकार की एक ताजा रिपोर्ट भी कमोबेश कुछ ऐसी ही कहानी कहती है.
नेशनल सैम्पल सर्वे के एक स्टडी के मुताबिक देश की 50 प्रतिशत से अधिक चल-अचल संपत्ति पर केवल 10 प्रतिशत लोगों का कब्जा है वहीं जो 50 प्रतिशत की आबादी वाला निचला तबका है, उसके पास, देश की कुल सम्पति का 10 फीसदी से भी कम हिस्सा है. All India Debt & Investment Survey नाम से जारी इस रिपोर्ट की मुख्य बातें और क्या हैं? ख़ासकर, ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में अमीरी और ग़रीबी के बीच खाई कितनी और किस तरह की है?
5. स्पेस-एक्स के मिशन का क्या है मकसद?
स्पेस-एक्स का आज अंतरिक्ष की तीन दिवसीय यात्रा पर पहला सीवीलियन लॉन्च शुरू हो गया है. स्पेस-एक्स के इस मिशन का नाम इंस्पिरेशन4 दिया गया है. ये लॉन्चिंग प्रोग्राम सुबह 5.32 से शुरू हो गया है. इस लिफ्ट ऑफ़ के लगभग तीन दिन बाद, ड्रैगन कैप्सूल और इंस्पिरेशन -4 की टीम पृथ्वी पर लौट आएंगे और फ्लोरिडा कोस्ट के कई संभावित लैंडिंग स्थलों में से एक पर उतरेंगे. इस मिशन की क्या ख़ास बातें हैं और इसके तहत स्पेस-एक्स का उद्देश्य क्या है? कौन कौन लोग इस मिशन में गए हैं?