scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 8 अक्टूबर 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. शुरुआत हमास के आतंकियों ने की. पलटवार करते हुए इजरायल ने गाजा पट्टी पर हवाई हमले किए. इज़रायली प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने आखिरकार अपना फैसला सुना दिया है.

Advertisement
X
इजरायल लगातार हमास के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है (फोटो- रॉयटर्स)
इजरायल लगातार हमास के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है (फोटो- रॉयटर्स)

इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. शुरुआत हमास के आतंकियों ने की. पलटवार करते हुए इजरायल ने गाजा पट्टी पर हवाई हमले किए. इज़रायली प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने आखिरकार अपना फैसला सुना दिया है. इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. शुरुआत हमास के आतंकियों ने की. पलटवार करते हुए इजरायल ने गाजा पट्टी पर हवाई हमले किए. उत्तर प्रदेश में देवरिया के फतेहपुर गांव के लेड़हा टोला में हुए नरसंहार मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सत्य प्रकाश दुबे और उनके परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या के मामले में आरोपी नवनाथ मिश्रा उर्फ पट्टू को गिरफ्तार कर लिया है. 

10 आतंकी ठिकानों पर हमला, कमांड सेंटर और खुफिया मुख्यालय तबाह... हमास के खिलाफ इजरायल का ताबड़तोड़ एक्शन

इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. शुरुआत हमास के आतंकियों ने की. पलटवार करते हुए इजरायल ने गाजा पट्टी पर हवाई हमले किए. इस लड़ाई में न सिर्फ इजरायल बल्कि गाजा पट्टी के इलाके भी मलबे में तब्दील हो रहे हैं. हमास आतंकियों के खिलाफ इजरायल के सबसे बड़े अभियान की कमान इजरायल एयरफोर्स ने संभाला हुआ है. इस दौरान हमास के 10 आतंकी ठिकानों पर हमला कर तबाह कर दिया गया है. कहते हैं कि दो मुल्कों की सरहदें भी प्यार करने वालों को मिलने से रोक नहीं सकती. सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी इस बात की गवाही है. 


सच हुई नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी! 450 साल पहले इजरायल के लिए कही ये बात...

Advertisement

इज़रायली प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने आखिरकार अपना फैसला सुना दिया है. नेतन्याहू ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर लिखा है, 'हम युद्ध में हैं.' घोषणा ठीक उस वक़्त हुई जब तेल अवीव सहित देश भर के अलग अलग शहरों और कस्बों में हमास की तरफ से 5,000 से अधिक रॉकेट लॉन्च किए गए. फिलहाल हालात कैसे हैं? इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूरे देश में मिसाइलों की बरसात हो रही है, जिस कारण यरुशलम सहित इज़रायल के तमाम प्रमुख शहरो में आपातकालीन सायरन बज रहे हैं.

देवरिया मर्डर केस में बड़ा अपडेट, सत्य प्रकाश दुबे के परिवार का 'कातिल' प्रेमचंद यादव का करीबी अरेस्ट, राइफल भी बरामद

उत्तर प्रदेश में देवरिया के फतेहपुर गांव के लेड़हा टोला में हुए नरसंहार मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सत्य प्रकाश दुबे और उनके परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या के मामले में आरोपी नवनाथ मिश्रा उर्फ पट्टू को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से वो राइफल भी बरामद हुई है, जिससे सत्य प्रकाश दुबे और परिवार के लोगों पर पट्टू ने गोली चलाई थी. यह राइफल प्रेमचंद के नाम है. इसे रुद्रपुर के भभौली तिराहे से अरेस्ट किया गया है.

दिल्ली में होगी 'कराची टू नोएडा' की शूटिंग, बड़े पर्दे पर दिखेगी सीमा हैदर-सचिन की प्रेम कहानी

Advertisement

कहते हैं कि दो मुल्कों की सरहदें भी प्यार करने वालों को मिलने से रोक नहीं सकती. सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी इस बात की गवाही है. सचिन के प्यार में सीमा पाकिस्तान से भागकर हिंदुस्तान आ गईं. दोनों की प्रेम कहानी पर एक फिल्म भी बन रही है. फिल्म का टाइटल 'कराची टू नोएडा' है, जिसकी शूटिंग को लेकर नई अपडेट सामने आई है.

पति की दाढ़ी नापसंद थी, तो उसके दोस्त से प्रेम कर बैठी, फिर नशीली बिरयानी खिलाकर...

सीरियल किलर की खौफनाक कहानियां लोगों ने बहुत सुनी और पढ़ी हैं, लेकिन सीरियल लवर के बारे में कम ही जानते हैं. सीरियल लवर, किलर से ज्यादा खतरनाक होते हैं. क्योंकि किलर का एकमात्र उद्देश्य किसी की हत्या करना होता है. लेकिन सीरियल लवर पहले प्यार करते हैं, फिर जब जी भर जाता है, तो नए पार्टनर की तलाश कर लेते हैं और पुराने को मौत की नींद सुला देते हैं. एक ऐसी ही सीरियल लवर जो रहती तो इंग्लैंड में थी, लेकिन उसे उसके कारनामों की सजा हिंदुस्तान में मिली है. जी हां, हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के डर्बीशायर की रहने वाली रमनदीप कौर मान के बारे में, जिसे उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर की जिला अदालत ने मौत की सजा सुनाई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement