राजस्थान में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर बैठकों का दौर जारी है. तीन राज्यों में अभी तक सीएम का चेहरा नहीं घोषित होने को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसा है. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलों आने वाले दिनों में बढ़ सकती है. आज संसद में एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट को पेश किया जाएगा. राजस्थान के जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या लगातार सुर्खियों में है. बॉलीवुड के फेमस एक्टर में से एक रहे जूनियर महमूद का कैंसर से जंग के बाद निधन हो गया है. पढ़ें आज की पांच अहम खबरें-
बैठक पर बैठक... CM चेहरे पर सस्पेंस, राजस्थान में 'रिजॉर्ट पॉलिटिक्स' के बीच दिल्ली में वसुंधरा के साथ दिखे दुष्यंत सिंह
राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के लिए बीजेपी किसे चुनेगी, इस पर सस्पेंस बना हुआ है. इस बीच, दिल्ली में सीएम का नाम तय करने के लिए बैठकों का दौर जारी है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. कोटा संभाग के पार्टी के पांच विधायकों को एक रिसॉर्ट में रखे जाने की खबरों ने हलचल पैदा कर दी है.ललित मीना के पिता हेमराज मीना ने दावा किया कि उनके नवनिर्वाचित विधायक बेटे को एक रिसॉर्ट में बंधक बनाकर रखा गया है.
स्कूटी, ट्रेन, टैक्सी, फिर बस.... सुखदेव गोगामेड़ी के हत्यारों की फरारी का ये रहा रूट, कैब ड्राइवर ने खोले राज
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई है. सुखदेव सिंह पर अंधाधुंध फायरिंग कर उनकी हत्या करने के बाद हमलावर वहां से एक स्कूटी छीनकर फरार हुए थे. इसके बाद दोनों हमलावरों ने रेलवे स्टेशन तक का सफर तय किया. फिर ट्रेन से कुचामन सिटी पहुंचे. कुचामन सिटी रेलवे स्टेशन के पास ही नारायणपुर से डीडवाना के लिए रोडवेज बस पकड़ी. डीडवाना बस स्टैंड पर शाम को करीब 8:00 बजे पहुंचे. यहां से किराए की कार लेकर सुजानगढ़ तक का सफर तय किया. इस पूरे सफर के दौरान डीडवाना का अर्जुन सैनी नाम का युवक उनके साथ आया था.
'BJP को तीनों राज्यों की बारात के दूल्हे अब तक नहीं मिले...', मुख्यमंत्रियों की रेस पर कांग्रेस का तंज
मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है. चुनाव नतीजे आए 5 दिन हो गए, राज्यों की राजधानी से लेकर दिल्ली दरबार तक बैठकों का दौर जारी है. लेकिन बीजेपी तीनों राज्यों में सीएम चेहरे का ऐलान नहीं कर पाई है. ऐसे में अब कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने बीजेपी से पूछा कि वास्तव में देरी किस बात की है?
Mahua Moitra की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, संसद में आज पेश होगी एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट!
संसद के शीतकालीन सत्र का शुक्रवार को पांचवां दिन है. आज टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा मामले पर लोकसभा में एथिक्स समिति की रिपोर्ट पेश की जा सकती है. सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट पेश होने के बाद समिति की सिफारिश के आधार पर महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता को खत्म करने का प्रस्ताव भी लाया जाएगा. इस दौरान विपक्ष रिपोर्ट पर मत विभाजन मांग कर सकता है, इसलिए बीजेपी ने अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी कर आज सदन में रहने के लिए कहा है.
नहीं रहे जूनियर महमूद, पेट के कैंसर से जंग के बाद दुनिया को कहा अलविदा, फिल्म इंडस्ट्री में शोक
बॉलीवुड के फेमस एक्टर में से एक रहे जूनियर महमूद का कैंसर से जंग के बाद निधन हो गया है. जूनियर महमूद पेट के स्टेज 4 कैंसर से जूझ रहे थे. उनका इलाज मुंबई के एक अस्पताल में चल रहा था. देर रात करीब 2 बजे जूनियर महमूद ने अपनी आखिरी सांस ली. फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर के निधन से शोक पसर गया है.जानकारी के मुताबिक, आज जुमे की नमाज के बाद जुहू के कब्रिस्तान में जूनियर महमूद को सपुर्द ए खाक किया जाएगा. निधन के बाद जूनियर महमूद अपने पीछे अपना परिवार छोड़ गए हैं. उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे, बहू और 1 पोता है.