खबरों के लिहाज से मंगलवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ अमृतपाल के करीबियों के खिलाफ पंजाब पुलिस बड़ी कार्रवाई करने जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ ढाका की एक इमारत में ब्लास्ट हुआ है. जानिए मंगलवार शाम की पांच बड़ी खबरें-
1. अजनाला कांड के बाद पंजाब पुलिस का एक्शन, अमृतपाल के 9 साथियों के आर्म्स लाइसेंस होंगे कैंसिल
पंजाब में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ पुलिस बड़ा एक्शन लेने की तैयारी कर रही है. अमृतपाल के 9 करीबियों के आर्म्स लाइसेंस रद्द करने की बात की जा रही है. कुछ दिन पहले लवप्रीत तूफान की गिरफ्तारी के बाद जिस तरह से अमृतपाल और उसके करीबियों ने बवाल किया था, उसे देखते हुए सख्त कदम उठाने को लेकर दबाव लगातार बढ़ता जा रहा था. अब उसी कड़ी में हथियारों के लाइसेंस रद्द कर बड़ा झटका देने की तैयारी है.
2. ढाका की एक बहुमंजिला इमारत में ब्लास्ट, हादसे में 14 की मौत, 100 घायल
बांग्लादेश के ढाका के गुलिस्तान इलाके में मंगलवार शाम एक इमारत में हुए विस्फोट में 14 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गए. फायरब्रिगेड सर्विस से जुड़े अधिकारी रशीद बिन खालिद ने बताया कि बचाव अभियान चलाने के लिए घटनास्थल पर फायर सर्विस की ग्यारह यूनिट काम कर रही हैं. धमाके से गुलिस्तान बीआरटीसी बस काउंटर काउंटर के दक्षिण की ओर एक पांच मंजिला इमारत, ग्राउंड फ्लोर पर एक सेनेटरी की दुकान, बैंक का कार्यालय प्रभावित हुईं हैं, लेकिन कोई भी इमारत नहीं गिरी है.
3. क्या कल तूफान मचाएगा अडानी का ये शेयर? ठीक एक महीने के बाद NSE का आया ये फैसला
क्या कल शेयर मार्केट (Share Market) खुलने पर अडानी के शेयर रॉकेट की रफ्तार से भागेंगे? ये हम नहीं कह रहे, बल्कि जो खबर शेयर मार्केट से आई है, उससे ऐसी संभावना बनती दिख रही है. दरअसल, हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिसर्च रिपोर्ट पब्लिश होने के बाद जब अडानी के साम्राज्य में उथल-पुथल मची तो इस बीच नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने अडानी ग्रुप के तीन शेयरों को निगरानी में रख लिया था. अब NSE ने राहत देते हुए Adani Enterprises को लिस्ट से हटाने का फैसला किया है.
4. टेरर कनेक्शन केसः लॉरेंस बिश्नोई और बंबीहा गैंग पर NIA का एक्शन, कई गैंगस्टर्स की संपत्ति अटैच
गैंगस्टर टेरर कनेक्शन केस की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA एक्शन में है. एनआईए ने अब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग और बंबीहा गैंग पर बड़ी चोट की है. एनआईए ने मंगलवार को लॉरेंस बिश्नोई गैंग और बंबीहा गैंग से जुड़े गैंगस्टर्स की संपत्ति अटैच कर दी है. एनआईए ने संपत्ति अटैच करने की कार्रवाई राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर हरियाणा तक की है.
5. WPL के चौथे ही मैच में बना वो रिकॉर्ड, जिसके लिए IPL में करना पड़ा था बड़ा इंतजार
महिला प्रीमियर लीग (WPL) टी20 टूर्नामेंट के पहले संस्करण में मुंबई इंडियंस ने अपना धमाकेदार प्रदर्शन जारी रखा है. अपने पहले मैच में गुजरात जायंट्स को 143 रनों से रौंदने वाली मुंबई की टीम ने सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 9 विकेट से धोया. मुंबई इंडियंस की इस जीत में कैरेबियाई प्लेयर हेली मैथ्यूज का ऑलराउंड प्रदर्शन सुर्खियों में है. मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियन में 24 साल की हेली मैथ्यूज ने आरसीबी के खिलाफ पहले तो अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए. उसके बाद 156 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही मुंबई के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर 77 (38 गेंदों पर) रनों की जोरदार पारी खेली. उन्होंने अपनी नाबाद पारी में 13 चौके जमाए और एक छक्का भी लगाया. अपने इस ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत हेली मैथ्यूज ने एक बडा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. मजे की बात है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में जो रिकॉर्ड चौथे सीजन में देखने को मिला, वह महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले ही सीजन के चौथे मैच में बन गया.