आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 7 फरवरी 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहा है. राज्यसभा में पीएम मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल यानी मोदी 3.0 की भविष्यवाणी भी की है और दावा भी किया है. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम का गणित बिगाड़ दिया है. पाकिस्तान में चुनाव से एक दिन पहले दो भीषण बम धमाके. महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले हजारों लोगों को फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है.
राज्यसभा में पीएम मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल यानी मोदी 3.0 की भविष्यवाणी भी की है और दावा भी किया है. पीएम मोदी के इस भाषण में आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी की नीतियों का ब्लूप्रिंट भी नजर आया है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को परिवारवादी, निराशावादी करार देते हुए तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का दावा किया है.
कोर्ट से CM केजरीवाल को झटका, ED की अर्जी पर 17 फरवरी तक पेश होने का आदेश
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है. कारण, ईडी के बार-बार समन दिए जाने के बाद भी पेश न होने पर कोर्ट ने केजरीवाल को पेशी का समन जारी किया है. कोर्ट ने केजरीवाल को 17 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है. दरअसल, दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी के 5 समन के बावजूद दिल्ली सीएम केजरीवाल के पेश न होने के खिलाफ ईडी द्वारा कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी.
टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत को झटका... टॉप पोजीशन के लिए लगाना होगा जोर, न्यूजीलैंड ने बिगाड़ा खेल
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम का गणित बिगाड़ दिया है. कीवी टीम ने बुधवार (7 फरवरी) को माउंट माउनगुई टेस्ट में साउथ अफ्रीका को 281 रनों से करारी शिकस्त दी है. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड टीम टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. इसके कारण भारतीय टीम का झटका लगा है. वो दूसरे से तीसरे नंबर पर फिसल गई है. जबकि दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम काबिज है.
पाकिस्तान में चुनाव से एक दिन पहले दो भीषण बम धमाके, 25 लोगों की मौत
पाकिस्तान में आठ फरवरी को आम चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव से ठीक एक दिन पहले बुधवार को बलूचिस्तान में दो भीषण विस्फोट हुआ है, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई जबकि 42 घायल हो गए. पहला विस्फोट बलूचिस्तान के पिशिन में एक निर्दलीय उम्मीदवार के ऑफिस के बाहर हुआ, जिसमें 17 लोगों की मौत हुई जबकि 30 लोग घायल हो गए. इसके लगभग एक घंटे के भीतर ही दूसरा विस्फोट हुआ.
नांदेड़ में 3 हजार लोगों को हुई Food Poisoning, धार्मिक कार्यक्रम में बंटा था प्रसाद
महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के लोहा तहसील के मालाकोली इलाके के कोष्टेवाडी गांव में मंगलवार की रात संत बालुमामा का धार्मिक कार्यक्रम हुआ था. इस दौरान भग्गर और साबूदाना का प्रसाद भक्तों के बीच वितरित किया गया था. मगर, इसकी वजह से करीब दो से तीन हजार लोगों को फूड प्वाइजनिंग हो गई.