जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आजतक-C Voter के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन (INDIA ब्लॉक) को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है. दिल्ली में शनिवार को विरोध-प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज बीजेपी नेता के पैर पकड़ते नजर आए. वहीं शिमला में संजौली इलाके की अवैध मस्जिद निर्माण को लेकर कोर्ट का फैसला आ गया है. कोर्ट ने मस्जिद के 3 फ्लोर हटाने का आदेश दिया है. पढ़ें आज शाम की पांच बड़ी खबरें.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आजतक-C Voter के एग्जिट पोल के आंकड़े आ चुके हैं. इस सर्वे के मुताबिक कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन (INDIA ब्लॉक) को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है. पिछले चुनाव (2014) में जहां इस गठबंधन ने 24 सीटें जीती थीं, वहीं इस बार के एग्जिट पोल में इन्हें 40 से 48 सीटें मिलने की संभावना है.
सार्वजनिक परिवहन बसों में मार्शल के रूप में तैनात 10 हजार से अधिक नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को पिछले साल हटा दिया गया था, क्योंकि नागरिक सुरक्षा निदेशालय ने आपत्ति जताई थी कि वे आपदा प्रबंधन कर्तव्यों के लिए नियुक्त हैं.
शिमला: कोर्ट ने दिया संजौली मस्जिद के 3 फ्लोर हटाने का आदेश, अवैध निर्माण पर था विवाद
शिमला में संजौली इलाके की अवैध मस्जिद निर्माण को लेकर कोर्ट का फैसला आ गया है. कोर्ट ने मस्जिद के 3 फ्लोर हटाने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि मस्जिद प्रधान की देख रेख में 2 महीने में निर्माण हटाना होगा.
'हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे', महाराष्ट्र में बोले PM मोदी, कांग्रेस पर साधा निशाना
पीएम ने कहा कि कांग्रेस भारत की सबसे बेईमान और भ्रष्ट पार्टी है. चाहे कोई भी दौर हो, कोई भी राज्य हो, कांग्रेस का चरित्र नहीं बदलता. आप पिछले एक हफ्ते का हाल देख लीजिए. कांग्रेस के एक CM का जमीन घोटाले में नाम आया है, उनके एक मंत्री महिलाओं को गालियां दे रहे हैं, उनको अपमानित कर रहे हैं, हरियाणा में कांग्रेस का एक नेता ड्रग्स के साथ पकड़ा गया है.
नसरल्लाह के बाद अब हिज्बुल्लाह का नया चीफ भी खत्म! इजरायली हमलों के बाद नहीं हो पा रहा संपर्क
ईरान समर्थित लेबनानी संगठन हिज्बुल्लाह के खिलाफ अपने अभियान में इजरायल ने गुरुवार देर रात बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर एक बड़ा हमला किया था. तीन इजराइली अधिकारियों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि एक अंडरग्राउंड बंकर में हाशेम सफीद्दीन को भी निशाना बनाया गया था.