खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहा. कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आज नामांकन के आखिरी दिन तीन उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे, शशि थरूर और केएन त्रिपाठी ने पर्चा दाखिल किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पहली स्वदेशी सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई. उत्तराखंड के अंकिता हत्याकांड में SIT को चिल्ला बैराज से एक मोबाइल बरामद हुआ है. नोएडा में श्रीकांत त्यागी की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में 16 अवैध निर्माण को ढहा दिया गया है. मुंबई में एक मॉडल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पढ़ें शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन था. इस पद के लिए कुल तीन उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. इनमें मल्लिकार्जुन खड़गे, शशि थरूर और केएन त्रिपाठी का नाम शामिल है. कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि खड़गे द्वारा 14 फॉर्म, शशि थरूर द्वारा 5 और केएन त्रिपाठी द्वारा 1 फॉर्म जमा किए गए हैं. कल (शनिवार) हम फॉर्मों की जांच करेंगे. इसके बाद कल शाम को हम उन फॉर्मों और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेंगे जो वैध हैं.
वंदे भारत ट्रेन में प्लेन से 100 गुना कम शोर, PM मोदी ने गिनाईं ये खूबियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पहली स्वदेशी सेमी हाई स्पीड, नई खूबियों से लैस नेक्स्ट जेनरेशन वाली वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई. ये ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई तक जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में वंदे भारत और मेट्रो परियोजना के फेस-1 का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने गांधीनगर से अहमदाबाद के बीच ट्रेन यात्रा भी की. पीएम मोदी ने ट्रेन को हरी झड़ी दिखाने के बाद अहमदाबाद में लोगों को संबोधित किया. मोदी ने वंदे भारत की खूबियां गिनाईं.
जहां मिली थी अंकिता की लाश, वहां से मिला मोबाइल, खुल सकते हैं कई राज
अंकिता हत्याकांड में विशेष जांच दल (SIT) को एक बड़ा सबूत हाथ लगा है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि एसआईटी की छानबीन में चिल्ला बैराज से एक मोबाइल बरामद हुआ है. यह मोबाइल अंकिता का हो सकता है. हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है. वहीं, सूत्रों ने बताया कि एसआईटी अंकिता हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य, अंकित और सौरभ को घटना स्थल पर ला सकती है.
Grand Omaxe Society में फिर चला बुलडोजर, श्रीकांत त्यागी की तरह 16 अवैध निर्माण ढहाए गए
नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में कई घंटे तक चले ड्रामे के बाद प्राधिकरण का बुलडोजर अवैध निर्माण पर चल ही गया. भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी के घर की तरह दूसरों के 16 अवैध निर्माण को ढहा दिया गया है. अवैध निर्माण को गिराने के लिए प्राधिकरण ने सोसाइटी के लोगों को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था, जोकि शुक्रवार सुबह खत्म हो गया था. इसके बाद प्राधिकरण की टीम बुलडोजर के साथ अवैध निर्माण को ध्वस्त करने पहुंची. जिसका लोगों ने काफी विरोध किया.
'मैं खुश नहीं हूं, शांति चाहिए', 30 साल की मॉडल ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में मांगी माफी
मायानगरी मुंबई कई सपनों को जोड़ती है तो कई सपने तोड़ती भी है. ग्लैमर वर्ल्ड की चकाचौंध भरी दुनिया में हर हंसते चेहरे के पीछे एक दर्द छिपा होता है. मुंबई से एक बार फिर शॉकिंग न्यूज सुनने को मिल रही है. एक मॉडल ने अपनी जान ले ली है. आत्महत्या से पहले मॉडल ने सुसाइड नोट में अपना दर्द बयां किया है. मॉडल का नाम आकांक्षा मोहन बताया जा रहा है. वो लोखंडवाला की यमुना नगर सोसायटी में रहती थी.