scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 30 मार्च 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की तरफ से 5 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है. इसमें पहले से तय हाजीपुर सीट पर चिराग पासवान का नाम है तो वहीं जमुई सीट पर नामांकन कर चुके चिराग के बहनोई अरुण भारती का नाम भी शामिल है. यूपी के माफिया-डॉन मुख्तार अंसारी को गाजीपुर में उसके पैतृक गांव में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया लेकिन इस दौरान उसके बड़े भाई और सांसद अफजाल अंसारी की प्रशासन और अधिकारियों से तीखी बहस हो गई.

Advertisement
X
चिराग पासवान (फाइल फोटो-PTI)
चिराग पासवान (फाइल फोटो-PTI)

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की तरफ से 5 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है. इसमें पहले से तय हाजीपुर सीट पर चिराग पासवान का नाम है तो वहीं जमुई सीट पर नामांकन कर चुके चिराग के बहनोई अरुण भारती का नाम भी शामिल है. यूपी के माफिया-डॉन मुख्तार अंसारी को गाजीपुर में उसके पैतृक गांव में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया लेकिन इस दौरान उसके बड़े भाई और सांसद अफजाल अंसारी की प्रशासन और अधिकारियों से तीखी बहस हो गई. पढ़िए शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

मंत्री अशोक चौधरी की बेटी को टिकट, बागी सांसद को भी मौका... चिराग पासवान ने LJP कोटे की सभी सीटों पर उतारे उम्मीदवार

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार चिराग पासवान ने अपनी पार्टी के पांच उम्मीदवारों की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की तरफ से 5 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है. इसमें पहले से तय हाजीपुर सीट पर चिराग पासवान का नाम है तो वहीं जमुई सीट पर नामांकन कर चुके चिराग के बहनोई अरुण भारती का नाम भी शामिल है.

'आप कुछ भी हों, मिट्टी देने के लिए किसी परमिशन की जरूरत नहीं...', गाजीपुर DM से मुख्तार के भाई की बहस, Video

यूपी के माफिया-डॉन मुख्तार अंसारी को गाजीपुर में उसके पैतृक गांव में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया लेकिन इस दौरान उसके बड़े भाई और सांसद अफजाल अंसारी की प्रशासन और अधिकारियों से तीखी बहस हो गई. इस दौरान अफजाल अंसारी बेहद गुस्से में नजर आए. दरअसल सुपुर्द-ए-खाक की प्रक्रिया के दौरान गाजीपुर की डीएम आर्यका अखोरी ने अफजाल अंसारी से केवल परिवार के सदस्यों को ही कब्रिस्तान के अंदर ले जाने को कहा.

Advertisement

पशुपति पारस ने लगाया 'INDIA' में जाने की अटकलों पर ब्रेक, PM मोदी संग तस्वीर पोस्ट कर बताया आगे का प्लान

बिहार में NDA की सीट शेयरिंग में आरएलजेपी प्रमुख पशुपति पारस के हाथ खाली रहे थे. उन्हें गठबंधन में एक भी सीट नहीं मिली थी. इसके बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया था. कहा जा रहा था कि पशुपति पारस अब बागी तेवर दिखा सकते हैं और वह इंडिया ब्लॉक में जा सकते हैं, लेकिन अब पशुपति पारस ने साफ कह दिया है कि वह एनडीए के साथ ही रहेंगे. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि हमारी पार्टी रालोजपा, एनडीए का अभिन्न अंग है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे भी नेता है और उनका निर्णय हमारे लिए सर्वोपरि है.

राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में BJP ने बनाई इलेक्शन मेनिफेस्टो कमेटी, इन 27 नेताओं को मिली जगह

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने चुनाव घोषणा पत्र समिति का ऐलान कर दिया है. इसकी कमेटी की अध्यक्षता राजनाथ सिंह करेंगे. जबकि निर्मला सीतारमण समिति की संयोजक होंगी. पीयूष गोयल को सह संयोजक का जिम्मा दिया गया है. जानकारी के मुताबिक बीजेपी की इस इलेक्शन मेनिफेस्टो कमेटी में कुल 27 सदस्य होंगे. कमेटी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ ही पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी शामिल किया गया है.

Advertisement

गोवा चुनाव फंडिंग, विजय नायर और सरकारी बंगले का कनेक्शन... 5 घंटे की पूछताछ में कैलाश गहलोत से ED ने किए ये सवाल

दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता कैलाश गहलोत शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए. कैलाश गहलोत को सुबह करीब साढ़े 11 बजे मध्य दिल्ली स्थित ईडी ऑफिस में प्रवेश करते देखा गया था. कैलाश गहलोत ने ईडी ऑफिस से निकलकर कहा कि मुझसे सुबह 11:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक पूछताछ हुई. ये करीब 5 घंटे तक चली. उन्होंने कहा कि मुझसे जो भी सवाल पूछे गए थे, मैंने उन सभी का जवाब दे दिया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement