scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 30 जून 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 30 जून 2023 की खबरें और समाचार: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार समान नागरिक संहिता को लेकर बड़ा दांव खेलने जा रही है. मणिपुर में पिछले 24 घंटे में एक बार फिर हिंसा सुलग उठी है. मध्य प्रदेश के सागर में कोर्ट ने धोखाधड़ी के मामले में एक व्यक्ति को 170 साल की सजा सुनाई है.

Advertisement
X
संसद के मॉनसून सत्र में यूसीसी पर केंद्र सरकार बिल ला सकती है.
संसद के मॉनसून सत्र में यूसीसी पर केंद्र सरकार बिल ला सकती है.

खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार समान नागरिक संहिता को लेकर बड़ा दांव खेलने जा रही है. मणिपुर में पिछले 24 घंटे में एक बार फिर हिंसा सुलग उठी है. मध्य प्रदेश के सागर में कोर्ट ने धोखाधड़ी के मामले में एक व्यक्ति को 170 साल की सजा सुनाई है.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 30 जून को दिल्ली यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में हिस्सा लेंगे. तमिलनाडु के कैबिनेट मंत्री सेंथिल बालाजी की बर्खास्तगी के फैसले पर रोक लग गई है. जानिए शुक्रवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...

UCC पर मोदी सरकार का बड़ा दांव, संसद के मॉनसून सत्र में बिल लाने की तैयारी

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार समान नागरिक संहिता को लेकर बड़ा दांव खेलने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार आगामी मॉनसून सत्र में समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) का बिल संसद में पेश कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक सरकार ने संसद के मॉनसून सत्र में समान नागरिक संहिता बिल लाने की तैयारी कर ली है. समान नागरिक संहिता कानून संबंधी बिल संसदीय समिति को भी भेजा सकता है.

कहीं गोलीबारी-आगजनी, कहीं सुरक्षाबलों से उग्रवादियों की मुठभेड़, पिछले 24 घंटे में कैसे सुलग उठा मणिपुर

पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में हिंसा का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दौरे के बीच पिछले 24 घंटे में एक बार फिर हिंसा सुलग उठी है. गुरुवार को राज्यभर में अलग-अलग घटनाएं हुईं. कहीं गोलीबारी हुई है. कहीं टायर जलाए गए हैं तो कहीं सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई है. पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए बल का प्रयोग करना पड़ा है.

Advertisement

कहानी MP के उस आदमी की, जिसे कोर्ट ने सुनाई 170 साल की सजा

मध्य प्रदेश के सागर में कोर्ट ने धोखाधड़ी के मामले में एक व्यक्ति को 170 साल की सजा सुनाई है. दोषी ने 34 लोगों से व्यापार का झांसा देकर 72 लाख रुपये ऐंठ लिए थे. दोषी व्यक्ति गुजरात का रहने वाला है. उसने लोगों से कहा था कि वह गांव में एक कपड़ा फैक्ट्री खोलना चाहता है. इसमें जो भी पैसे देगा, उसे काफी फायदा होगा. इसी झांसे में आकर लोगों ने पैसे दे दिए थे.

PM Modi DU Visit LIVE: ब्‍लैक ड्रेस पर पाबंदी, अटेंडेंस अनिवार्य... PM मोदी के लिए DU ने बिछाया रेड कार्पेट

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 30 जून को दिल्ली यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में भाग लेने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे यूनिवर्सिटी के समारोह में शामिल होंगे. इस दौरान सभी स्‍टूडेंट्स के लिए अटेंडेंस अनिवार्य की गई है. कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री दिल्ली विश्वविद्यालय के कंप्यूटर सेंटर और प्रौद्योगिकी संकाय के भवन और विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में बनने वाले अकादमिक ब्लॉक की आधारशिला रखेंगे. दिल्ली विश्वविद्यालय की स्थापना 1 मई 1922 को हुई थी. पिछले 100 वर्षों में, विश्वविद्यालय का काफी विकास और विस्तार हुआ है और अब इसमें 86 विभाग, 90 कॉलेज, 6 लाख से अधिक छात्र हैं.

Advertisement

सेंथिल बालाजी की बर्खास्तगी पर लगी रोक, बवाल के बाद राज्यपाल ने वापस लिया फैसला

तमिलनाडु के कैबिनेट मंत्री सेंथिल बालाजी की बर्खास्तगी के फैसले पर रोक लग गई है. गृह मंत्रालय की सलाह के बाद राज्यपाल ने अपना फैसला बदल लिया है. सूत्रों के मुताबिक, सेंथिल के मामले में एटॉर्नी जनरल की कानूनी राय नहीं आ जाती है, तबतक कैबिनेट से बर्खास्तगी नहीं होगी. गवर्नर हाउस के सूत्रों के मुताबिक, सेंथिल बालाजी को तमिलनाडु सरकार से बर्खास्त करने का फैसला सही है या नहीं, इसको लेकर एटॉर्नी जनरल से कानूनी राय लेने के बाद तय किया जाएगा. जबतक एजी की ओर से कानूनी राय नहीं आती है, तबतक कैबिनेट से सेंथिल की बर्खास्तगी नहीं होगी.

 

Advertisement
Advertisement