आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 30 जुलाई 2023 की खबरें और समाचार: चंद्रयान-3 की सफल लॉन्चिंग के बाद ISRO ने आज एक और कीर्तिमान स्थापित किया है. ISRO ने सुबह 6:30 बजे सिंगापुर के 7 सैटेलाइट्स लॉन्च किए हैं. मणिपुर की 4 मई की घटना को लेकर देशभर में नाराजगी देखने को मिली थी. इस घटना के विरोध में नासिक के सताना में विरोध-प्रदर्शन के दौरान बवाल हो गया. इसके अलावा क्या है चंद्रबाबू नायडू का मॉडल, जिसे फॉलो कर विपक्षी पार्टियां संसद में मोदी सरकार का संकटमोचक बनती रही हैं. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम से एक आर्मी जवान के अपहरण की जानकारी सामने आई है. वह ईद के त्योहार पर छुट्टी लेकर घर आया हुआ था. अतीक के वकील विजय मिश्रा को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है.
1- चंद्रयान-3 के बाद ISRO ने फिर किया कमाल, 7 विदेशी सैटेलाइट्स लेकर PSLV-C56 ने भरी उड़ान
चंद्रयान-3 की सफल लॉन्चिंग के बाद ISRO ने आज एक और कीर्तिमान स्थापित किया है. ISRO ने सुबह 6:30 बजे सिंगापुर के 7 सैटेलाइट्स लॉन्च किए हैं. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के श्रीहरिकोटा केंद्र से PSLV-C56 का प्रक्षेपण किया गया है. रॉकेट की ये 58वीं उड़ान है. इसकी लॉन्चिंग को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला है.
2- मणिपुर वीडियो पर नासिक में बवाल, रोड जाम, पथराव और उपद्रव में 10 पुलिसकर्मी घायल
मणिपुर की 4 मई की घटना को लेकर देशभर में नाराजगी देखने को मिली थी. इस घटना के विरोध में नासिक के सताना में विरोध-प्रदर्शन के दौरान बवाल हो गया है. यहां एकलव्य आदिवासी संगठन, कुछ अन्य आदिवासी संगठनों और वंचित बहुजन अगाड़ी ने शनिवार को मार्च का आयोजन किया था. इस दौरान पुलिस से झड़प के बाद विवाद गहरा गया.
लोकसभा चुनाव में कुछ महीने का ही समय बचा है. केंद्र की सत्ता पर पूर्ण बहुमत के साथ काबिज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार संसद के चालू मॉनसून सत्र में विपक्ष के आक्रामक तेवरों की वजह से घिरी है. विपक्षी कांग्रेस और तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने संसद में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दे दिया है. दिल्ली में ट्रांसफर-पोस्टिंग के पावर को लेकर भी सरकार बिल ला रही है जिसे रोकने के लिए विपक्ष ने पूरा जोर लगा दिया है तो वहीं सत्तापक्ष ने पारित कराने के लिए.
4- J-K: ईद की छुट्टी पर अपने घर कुलगाम आया सेना का जवान किडनैप, कार में मिले खून के कतरे, सर्च ऑपरेशन शुरू
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम से एक आर्मी जवान के अपहरण की जानकारी सामने आई है. वह ईद के त्योहार पर छुट्टी लेकर घर आया हुआ था. शाम के समय सेना का जवान घर से कुछ सामान खरीदने निकला था, जिसके बाद से ही वह लापता है. जवान की किडनैपिंग के बाद सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
उमेश पाल हत्याकांड में यूपी एसटीएफ ने माफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा को लखनऊ से गिरफ्तार किया है. विजय मिश्रा पर आरोप है कि उसने उमेश की लोकेशन शूटर को दी थी और वह जेल में बंद अतीक के भाई अशरफ से लगातार संपर्क में था.