scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 30 अप्रैल 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 30 अप्रैल 2025 की खबरें और समाचार: केंद्र सरकार ने जाति जनगणना कराने का फैसला किया है, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने इस कदम को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएँ दी हैं. वहीं, राहुल गांधी ने मृतक शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की है. साथ ही सैटेलाइट तस्वीरों में हाफिज सईद का घर लाहौर में होने की पुष्टि हुई है. पढ़ें पांच बड़ी खबरें...

Advertisement
X
मल्लिकार्जुन खड़गे, नरेंद्र मोदी
मल्लिकार्जुन खड़गे, नरेंद्र मोदी

केंद्र सरकार ने जाति जनगणना कराने का फैसला किया है, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. इस फैसले पर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. राहुल गांधी अमेठी से सीधे शुभम द्विवेदी के आवास पहुंचे. इस दौरान उनके साथ यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय भी मौजूद रहे, जो 23 अप्रैल को शुभम के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे. सैटेलाइट तस्वीरों और वीडियो में हाफिज सईद का घर लाहौर में होने की पुष्टि की गई है. पढ़ें आज शाम की पांच बड़ी खबरें.

'जाति जनगणना के पक्ष में अचानक कैसे आई सरकार?', कांग्रेस ने केंद्र को घेरा, तेजस्वी बोले- ये हमारी जीत

केंद्र सरकार ने जाति जनगणना कराने का फैसला किया है, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. इस फैसले पर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कांग्रेस का कहना है कि अगर सरकार को राहुल गांधी की बात माननी ही है तो उनका विरोध क्यों किया जाता है? तेजस्वी यादव ने इसे 30 साल पुरानी मांग की जीत बताया है.

पहलगाम में जान गंवाने वाले शुभम के परिवार से मिले राहुल गांधी, विशेष संसद सत्र की उठाई मांग

राहुल गांधी अमेठी से सीधे शुभम द्विवेदी के आवास पहुंचे. इस दौरान उनके साथ यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय भी मौजूद रहे, जो 23 अप्रैल को शुभम के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे. राहुल गांधी ने शोक व्यक्त करते हुए सरकार से इस आतंकी हमले पर विशेष संसद सत्र बुलाने की मांग की, ताकि इस गंभीर राष्ट्रीय मुद्दे पर विस्तृत चर्चा हो सके.

Advertisement

'इनको घर से निकालो...', सीरिया में अलावी मुसलमानों का जीना हराम, राजधानी से खदेड़ रहे सुन्नी अधिकारी

सीरिया की राजधानी दमिश्क में बड़ी संख्या में अलावी मुसलमान बसे हुए हैं. अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद ने अलावी मुसलमानों को शीर्ष सरकारी पद दिए थे जिस वजह से दमिश्क में बड़ी संख्या में अलावी रहते हैं. लेकिन नई सुन्नी सरकार के आने के बाद अलावी मुसलमानों से बंदूक की नोक पर घर खाली कराए जा रहे हैं.

लाहौर में मिल गया आतंकी हाफिज सईद का सीक्रेट ठिकाना, खुले में आराम से रह रहा, देखें Exclusive फोटो और वीडियो

सैटेलाइट तस्वीरों और वीडियो में हाफिज सईद का घर लाहौर में होने की पुष्टि की गई है. इन तस्वीरों में हाफिज का घर साफ देखा जा सकता है. वह यहां खुले तौर पर आम लोगों के बीच आराम से रह रहा है.

Gold-Silver Price Fall: सोना-चांदी धड़ाम... अचानक सिल्‍वर ₹4000 और गोल्‍ड 2000 रुपये हुआ सस्‍ता

पिछले दिनों अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते तनाव के कारण सोने के भाव में बड़ी उछाल आई थी और सोना 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया था, लेकिन अब Gold की कीमत में कटौती देखी जा रही है. क्‍योंकि अमेरिका औरचीन के बीच कारोबार (America China Business) तनाव में नरमी के संकेत मिले हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement