केंद्र सरकार ने जाति जनगणना कराने का फैसला किया है, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. इस फैसले पर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. राहुल गांधी अमेठी से सीधे शुभम द्विवेदी के आवास पहुंचे. इस दौरान उनके साथ यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय भी मौजूद रहे, जो 23 अप्रैल को शुभम के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे. सैटेलाइट तस्वीरों और वीडियो में हाफिज सईद का घर लाहौर में होने की पुष्टि की गई है. पढ़ें आज शाम की पांच बड़ी खबरें.
केंद्र सरकार ने जाति जनगणना कराने का फैसला किया है, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. इस फैसले पर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कांग्रेस का कहना है कि अगर सरकार को राहुल गांधी की बात माननी ही है तो उनका विरोध क्यों किया जाता है? तेजस्वी यादव ने इसे 30 साल पुरानी मांग की जीत बताया है.
पहलगाम में जान गंवाने वाले शुभम के परिवार से मिले राहुल गांधी, विशेष संसद सत्र की उठाई मांग
राहुल गांधी अमेठी से सीधे शुभम द्विवेदी के आवास पहुंचे. इस दौरान उनके साथ यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय भी मौजूद रहे, जो 23 अप्रैल को शुभम के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे. राहुल गांधी ने शोक व्यक्त करते हुए सरकार से इस आतंकी हमले पर विशेष संसद सत्र बुलाने की मांग की, ताकि इस गंभीर राष्ट्रीय मुद्दे पर विस्तृत चर्चा हो सके.
'इनको घर से निकालो...', सीरिया में अलावी मुसलमानों का जीना हराम, राजधानी से खदेड़ रहे सुन्नी अधिकारी
सीरिया की राजधानी दमिश्क में बड़ी संख्या में अलावी मुसलमान बसे हुए हैं. अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद ने अलावी मुसलमानों को शीर्ष सरकारी पद दिए थे जिस वजह से दमिश्क में बड़ी संख्या में अलावी रहते हैं. लेकिन नई सुन्नी सरकार के आने के बाद अलावी मुसलमानों से बंदूक की नोक पर घर खाली कराए जा रहे हैं.
सैटेलाइट तस्वीरों और वीडियो में हाफिज सईद का घर लाहौर में होने की पुष्टि की गई है. इन तस्वीरों में हाफिज का घर साफ देखा जा सकता है. वह यहां खुले तौर पर आम लोगों के बीच आराम से रह रहा है.
Gold-Silver Price Fall: सोना-चांदी धड़ाम... अचानक सिल्वर ₹4000 और गोल्ड 2000 रुपये हुआ सस्ता
पिछले दिनों अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते तनाव के कारण सोने के भाव में बड़ी उछाल आई थी और सोना 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया था, लेकिन अब Gold की कीमत में कटौती देखी जा रही है. क्योंकि अमेरिका औरचीन के बीच कारोबार (America China Business) तनाव में नरमी के संकेत मिले हैं.