scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 30 अप्रैल 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 30 अप्रैल, 2025 की खबरें और समाचार: पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों की उलटी गिनती शुरू हो गई है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार बड़ी बैठकें करने जा रहे हैं और ये बैठकें पाकिस्तान को लेकर बेहद अहम मानी जा रही हैं. इन बैठकों पर पूरे देश की नजर है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के सख्त रुख से पाकिस्तान बौखलाहट में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी सीजफायरिंग करने लगा है. वहीं, आज अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर आज से चारधाम यात्रा की शुरुआत हो रही है.

Advertisement
X

पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों की उलटी गिनती शुरू हो गई है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार बड़ी बैठकें करने जा रहे हैं और ये बैठकें पाकिस्तान को लेकर बेहद अहम मानी जा रही हैं. इन बैठकों पर पूरे देश की नजर है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के सख्त रुख से पाकिस्तान बौखलाहट में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी सीजफायरिंग करने लगा है. इससे पहले पांच दिन से पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर का उल्लंघन करते आ रहा था. सपा मुखिया अखिलेश यादव पर बीजेपी एक बार फिर हमलावर है. मायावती ने भी अखिलेश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर आज से चारधाम यात्रा की शुरुआत हो रही है. अगले 6 महीने तीर्थयात्री यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन कर सकेंगे. वहीं,  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले ने दुनियाभर में खलबली मचा दी है. ऐसे में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और भारत के विदेश मंत्री जयशंकर से फोन पर बात की. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव गुटेरेस ने पहलगाम हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और मामले में न्याय और जवाबदेही के महत्व पर जोर दिया. पढ़ें बुधवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...

1. पाकिस्तान पर एक्शन के लिए सेना को खुली छूट... आज फिर पीएम मोदी करेंगे CCS, CCPA समेत 4 बड़ी बैठकें

पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों की उलटी गिनती शुरू हो गई है. भारत के इरादे साफ हैं. आतंक और आतंकी दोनों को जड़ों से सफाया किया जाएगा. मोदी सरकार ने सेना को खुली छूट दे दी है और अब फैसलों पर फाइनल मुहर का वक्त आ गया है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार बड़ी बैठकें करने जा रहे हैं और ये बैठकें पाकिस्तान को लेकर बेहद अहम मानी जा रही हैं. इन बैठकों पर पूरे देश की नजर है.

2. LoC के बाद अब इंटरनेशनल बॉर्डर पर टूटा संघर्ष विराम, पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू के परागवाल सेक्टर में की गोलीबारी

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के सख्त रुख से पाकिस्तान घबरा गया है और अब बौखलाहट में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी सीजफायरिंग करने लगा है. इससे पहले पांच दिन से पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर का उल्लंघन करते आ रहा था. मंगलवार-बुधवार की रात पाकिस्तानी चौकियों से गोलियों की गूंज सुनाई दी. हालांकि, भारत ने मोर्चा संभाला और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

Advertisement

3. फोटो विवाद में घिरे अखिलेश यादव! बाबा साहेब के साथ आधी तस्वीर पर भड़की बीजेपी, मायावती ने भी चेताया

सपा मुखिया अखिलेश यादव पर बीजेपी एक बार फिर हमलावर है. मायावती ने भी अखिलेश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. और इसकी वजह है एक फोटो, जिसमें बाबा साहेब के चेहरे के साथ अखिलेश यादव के चेहरे को मिलाकर दिखाया गया है. बीजेपी और बीएसपी ने इसे बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का अपमान बताया है. मायावती ने आज X पर पोस्ट कर लिखा है कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का यह अपमान उनकी पार्टी नहीं सहेगी और बसपा इस मुद्दे पर सड़क पर उतर सकती है.

4. आज से शुरू हो रही है चारधाम की यात्रा, 2 मई से खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट

अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर आज से चारधाम यात्रा की शुरुआत हो रही है. अगले 6 महीने तीर्थयात्री यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन कर सकेंगे. दरअसल, चारधाम यात्रा दुनिया की सबसे पवित्र तीर्थ यात्राओं में से एक है. चार धाम यात्रा के सभी पवित्र स्थल अलग-अलग देवी देवताओं को समर्पित हैं. केदारनाथ धाम 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक हैं और यह भगवान शिव को समर्पित है. बद्रीनाथ धाम भगवान विष्णु को समर्पित है. गंगोत्री धाम माता गंगा और यमुनोत्री माता यमुना को समर्पित हैं.

Advertisement

5. भारत-पाक तनाव में UN की एंट्री, महासचिव गुटेरेस ने जयशंकर और PAK पीएम शहबाज को किया फोन

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल के आतंकी हमले ने दुनियाभर में खलबली मचा दी है. इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते रसातल तक पहुंच गए हैं. ऐसे में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और भारत के विदेश मंत्री जयशंकर से फोन पर बात की. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव गुटेरेस ने पहलगाम हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और मामले में न्याय और जवाबदेही के महत्व पर जोर दिया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement