27 सितंबर 2024 को इजरायली वायुसेना की 69वीं स्क्वॉड्रन ने F-15I फाइटर जेट्स से बेरूत पर ताबड़तोड़ हमला किया. आसमान से करीब 80-85 बंकर बस्टर बम गिराए गए. कुछ GBU-72 फैमिली के बम थे. दिल्ली के नांगलोई इलाके में हिट-एंड-रन का दर्दनाक मामला सामने आया है, जिसमें दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल की मौत हो गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल है, जिसमें कांस्टेबल सादे कपड़ों में अपनी बाइक से जा रहा है, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार उसे रौंदते हुए निकल जाती है. उत्तर प्रदेश के मेरठ के किठौर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके नेता जी निकले लग्जरी कार चोरी गैंग के मेंबर निकले. कार चोरी करने वाले शातिर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
27 सितंबर 2024 को इजरायली वायुसेना की 69वीं स्क्वॉड्रन ने F-15I फाइटर जेट्स से बेरूत पर ताबड़तोड़ हमला किया. आसमान से करीब 80-85 बंकर बस्टर बम गिराए गए. कुछ GBU-72 फैमिली के बम थे. कुछ MK-84 सीरीज के बम. ये कोई साधारण बम नहीं जो जमीन पर विस्फोट करें. ये जमीन के अंदर घुस जाते हैं. फिर फटते हैं.
दिल्ली के नांगलोई इलाके में हिट-एंड-रन का दर्दनाक मामला सामने आया है, जिसमें दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल की मौत हो गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल है, जिसमें कांस्टेबल सादे कपड़ों में अपनी बाइक से जा रहा है, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार उसे रौंदते हुए निकल जाती है. घटना रविवार तड़के हुई और कांस्टेबल की पहचान संदीप के रूप में हुई है, जो नांगलोई पुलिस स्टेशन में तैनात थे.
इजरायली बमबारी के बीच लेबनान में पलायन शुरू, डर के माहौल में एक लाख लोगों ने छोड़ा अपना घर
हिज्बुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद पूरे लेबनान में डर का माहौल है. बेरूत में हिज्बुल्लाह के हेडक्वार्टर पर इजरायली बमबारी से मिडिल ईस्ट में तनाव और बढ़ गया है.
मेरठ: विधानसभा चुनाव लड़ चुके नेताजी निकले कार चोरी गैंग के मेंबर, हुए गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मेरठ के किठौर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके नेता जी निकले लग्जरी कार चोरी गैंग के मेंबर निकले. कार चोरी करने वाले शातिर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कार चोरी के आरोपी नेता जी किठौर विधानसभा से आजाद समाज पार्टी से विधायकी का चुनाव लड़ चुके हैं. उसके पास से पांच चोरी की गाड़ियां भी बरामद की गई हैं.
उदयपुर में तेंदुओं ने मचाया आतंक, 10 दिनों में 6 लोगों की ले ली जान
राजस्थान के उदयपुर में तेंदुओं के आंतक ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. बीते 10 दिनों में तेंदुए के हमले में 6 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 6 दिन में 4 तेंदुए पकड़े भी गए हैं.