उज्जैन में 12 साल की लड़की के साथ रेप हुआ था. वह लड़की ढाई घंटे तक मदद की गुहार लगाती रही और इधर से उधर भटकती रही. अब इस मामले में एक आरोपी ऑटो ड्राइवर को पकड़ा गया है. वह घटनास्थल से भागने की कोशिश कर रहा था, इस दौरान वह घायल हो गया. वहीं, दिल्ली सीएम आवास में कथित घोटाले की सीबीआई जांच के गृह मंत्रालय ने आदेश दिए हैं. सीबीआई जांच के आदेश के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब तक पचास से ज्यादा जांच हो गई है. हम पर 33 से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं. लेकिन कुछ नहीं मिला. जानिए 28 सितंबर की पांच बड़ी खबरें.
1) उज्जैन रेप कांड के आरोपी ने की भागने की कोशिश, पुलिस की धरपकड़ में हुआ घायल
उज्जैन में 12 साल की लड़की के साथ रेप हुआ था. वह लड़की ढाई घंटे तक मदद की गुहार लगाती रही और इधर से उधर भटकती रही. अब इस मामले में एक आरोपी ऑटो ड्राइवर को पकड़ा गया है. वह घटनास्थल से भागने की कोशिश कर रहा था, इस दौरान वह घायल हो गया.
2) 'कुछ नहीं मिला तो क्या प्रधानमंत्री...', घर के रेनोवेशन मामले की CBI जांच पर केजरीवाल की चुनौती
दिल्ली सीएम आवास में कथित घोटाले की सीबीआई जांच के गृह मंत्रालय ने आदेश दिए हैं. सीबीआई जांच के आदेश के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब तक पचास से ज्यादा जांच हो गई है. हम पर 33 से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं. लेकिन कुछ नहीं मिला.
राहुल गांधी ने दिल्ली के कीर्ति नगर की फर्नीचर मार्केट पहुंचकर कारीगरों से मुलाकात की. इस मार्केट को एशिया की सबसे बड़ी फर्नीचर मार्केट माना जाता है. फर्नीचर मार्केट में बढ़ई से मुलाकात की राहुल गांधी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.
4) दानिश अली मामले की जांच करेगी लोकसभा की कमेटी, निशिकांत बोले- बीजेपी के बहुमत की वजह से हुआ मुमकिन
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बीते दिनों लोकसभा में चंद्रयान-3 की चर्चा के दौरान बसपा सांसद कुंवर दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजक शब्दों का प्रयोग किया था. विवाद बढ़ने पर बीजेपी ने बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा. उन्हें पार्टी की अनुशासन समिति के समक्ष 15 दिन के भीतर जवाब देना होगा.
5) संभल में मुजफ्फरनगर जैसा थप्पड़ कांड, टीचर ने बच्चे को साथी से पिटवाया, नाबालिग पर भी हुआ केस दर्ज
मुजफ्फरनगर का चर्चित थप्पड़ कांड अभी शांत नहीं हुआ था कि उत्तर प्रदेश के संभल में ऐसा ही एक मामला सामने आ गया. जहां एक प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका ने 5वीं के छात्र द्वारा जवाब न देने पर विशेष समुदाय के बच्चे से थप्पड़ पड़वाए. इस मामले पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने आरोपी महिला टीचर को गिरफ्तार किया और नाबालिग मुस्लिम छात्र के खिलाफ केस दर्ज किया.