आज की बड़ी खबर की बात करें तो बीते कुछ दिनों से चर्चित धीरेंद्र शास्त्री अब मुस्लिम धर्मगुरुओं के निशाने पर आ चुके हैं. उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत कार्रवाई करने की मांग की है. इस बीच उत्तराखंड पहुंचे शास्त्री ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे.
'कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे...', अब बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने किस पर साधा निशाना?
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री हिंदुओं के धर्मांतरण का खुलकर विरोध करते हैं. इसको लेकर वह मुस्लिम धर्मगुरुओं के निशाने पर आ चुके हैं. उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत कार्रवाई करने की मांग की है. इस बीच उत्तराखंड पहुंचे शास्त्री ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे.
'मैंने कल से खाना नहीं खाया, भूखा हूं', लेटर लिख चोर ने दुकान से खाई मिठाई
राजस्थान के जैसलमेर में चोरी का अनोखा मामला सामने आया है. एक मिठाई की दुकान में घुसकर चोर ने पहले मिठाई खाई. इसके बाद रुपये से भरा गल्ला भी उठाकर चला गया. चोर ने दुकानदार के नाम दो पन्नों का खत भी छोड़ा दिया. इसमें चोर ने खुद को 'अतिथि' बताया है. अगले दिन दुकानदार ने पत्र लेकर पुलिस को सूचित किया है.
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का जलवा रिलीज के तीसरे दिन ठंडा पड़ गया है. लगता है इस फिल्म को नॉन हॉलिडे की वजह से नुकसान उठाना पड़ गया है. हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही इस फिल्म से उम्मीद की गई थी कि तीसरे दिन 'पठान' 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड ऑयल 85 डॉलर प्रति बैरल के पार है. हालांकि, लंबे समय से भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं. राष्ट्रीय स्तर पर देशभर में पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price) में आज यानी 28 जनवरी 2023 को भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिला हैं. महीने के शुरुआती दिनों में कच्चा तेल 75 डॉलर के आस-पास आ गया था. तब उम्मीद जगी थी कि देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी आ सकती है लेकिन कच्चे तेल की कीमत एक बार फिर बढ़ने लगी है, जिससे तेल सस्ता होने की उम्मीद फिलहाल ठंडी लग रही है. हालांकि, पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने हाल ही में तेल कंपनियों से पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने की अपील की है.
मध्य प्रदेश: 'हाथ तोड़ो...', विवादित बयान देकर फंसे कांग्रेस नेता, मामला दर्ज
मध्य प्रदेश में एक कांग्रेस पदाधिकारी की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. कांग्रेस जबलपुर जिला अध्यक्ष नीलेश जैन पर आरोप है कि उन्होंने बात नहीं मानने पर 'भ्रष्टों के हाथ तोड़ने' की बात कही थी. एक पुलिस अधिकारी ने ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि जबलपुर जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष राजमणि सिंह द्वारा दायर एक शिकायत पर नीलेश जैन के खिलाफ ये मामला दर्ज किया गया है.