प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद के कहने पर बरेली जेल में उमेश पाल की हत्या की साजिश रची गई. पूर्वोत्तर के तीन राज्य त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय के एग्जिट पोल सामने आ गए हैं. पाकिस्तान में अल बद्र के पूर्व कमांडर सैयद खालिद रजा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पढ़िए मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
बरेली जेल में रची गई उमेश पाल हत्याकांड की साजिश, अतीक के भाई से मिलने वाले STF की रडार पर
प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद के कहने पर बरेली जेल में उमेश पाल की हत्या की साजिश रची गई. इस जेल में अतीक अहमद का भाई अशरफ अहमद बंद है. बरेली जेल में अशरफ से मिलने के बाद शूटरों का नाम और पूरा प्लान तय हुआ था.
Exit Poll: त्रिपुरा-नगालैंड में बीजेपी के लिए गुड न्यूज, मेघालय में त्रिशंकु लड़ाई
पूर्वोत्तर के तीन राज्य त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय के एग्जिट पोल सामने आ गए हैं. Axis My India और आजतक के एग्जिट पोल में त्रिपुरा और नगालैंड में बीजेपी के लिए गुड न्यूज है तो वहीं मेघालय में इस बार त्रिशंकु विधानसभा बनती दिख रही है. किसी भी पार्टी के पास स्पष्ट बहुमत नजर नहीं आ रहा है.
अल बद्र के पूर्व कमांडर खालिद रजा की पाकिस्तान में गोली मारकर हत्या, एक हफ्ते में दूसरे बड़े आतंकी की मौत
पाकिस्तान में अल बद्र के पूर्व कमांडर सैयद खालिद रजा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अल बद्र एक कट्टर संगठन है, जो कश्मी र में आतंकियों को ट्रेंड कराता था. सैयद खालिद रजा की कराची में उसके घर के बाहर ही अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी. एक हफ्ते में यह दूसरा मामला है, जब पाकिस्तान में इस तरह से किसी खूंखार आतंकी की हत्या हुई है. इससे पहले रावलपिंडी में हिजबुल मुजाहिद्दीन के इम्तियाज की हत्या कर दी गई थी.
मनीष सिसोदिया से CCTV कवरेज में होगी पूछताछ, पत्नी और वकीलों से मुलाकात के लिए मिलेगा सिर्फ इतना टाइम
शराब नीति घोटाला मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कोर्ट ने 5 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है. उन्हें सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था. इस दौरान कोर्ट में सीबीआई ने 5 दिन की रिमांड मांगी थी. सीबीआई ने कोर्ट में दलील दी थी कि सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं, इसलिए कस्टोडियल इंटोरेगेशन की जरूरत है.
कोरोना वायरस पर अमेरिका की रिपोर्ट चीन ने की खारिज, कहा- राजनीति न करें
चीन ने अमेरिका के एनर्जी डिपार्टमेंट की ओर से जारी उस रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें यह दावा किया गया था कि कोविड-19 वायरस चीन के बुहान की एक लैब से निकला था. इस मामले में चीन ने कहा कि वायरस की उत्पत्ति को लेकर राजनीति नहीं करना चाहिए. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने इस सिद्धांत पर विचार किया है कि क्या कोरोना का खतरनाक चीन की लैब से निकला था. माओ ने कहा कि SARS-CoV-2 की उत्पत्ति ट्रेसिंग साइंस (अनुरेखण विज्ञान) के बारे में है. इसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए. चीन ने हमेशा वैश्विक विज्ञान आधारित बातों का ही समर्थन किया है.