scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 28 अगस्त 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

ख़बरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहा. Chandrayaan-3 के रोवर प्रज्ञान (Pragyan) ने चांद की सतह पर गड्ढा देखकर अपना रास्ता बदल लिया है. भारत इस साल G20 की अध्यक्षता कर रहा है. इससे जुड़ी एक सबसे अहम बैठक 8 और 9 सितंबर को दिल्ली में होने जा रही है.

Advertisement
X
चंद्रयान-3 के रोवर की राह में आया बड़ा सा गड्ढा, फिर प्रज्ञान ने ऐसे बदली चाल
चंद्रयान-3 के रोवर की राह में आया बड़ा सा गड्ढा, फिर प्रज्ञान ने ऐसे बदली चाल

ख़बरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहा. Chandrayaan-3 के रोवर प्रज्ञान (Pragyan) ने चांद की सतह पर गड्ढा देखकर अपना रास्ता बदल लिया है. भारत इस साल G20 की अध्यक्षता कर रहा है. इससे जुड़ी एक सबसे अहम बैठक 8 और 9 सितंबर को दिल्ली में होने जा रही है. कोच्चि से बेंगलुरू जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जानकारी के मुताबिक फ्लाइट नंबर 6E 6482 को धमकी मिली है.


Chandrayaan-3: चंद्रयान-3 के रोवर की राह में आया बड़ा सा गड्ढा, फिर प्रज्ञान ने ऐसे बदली चाल

Chandrayaan-3 के रोवर प्रज्ञान (Pragyan) ने चांद की सतह पर गड्ढा देखकर अपना रास्ता बदल लिया है. यह गड्ढा यानी क्रेटर 4 मीटर व्यास का है. यह गड्ढा रोवर के सामने करीब 3 मीटर की दूरी पर था. अब रोवर नए रास्ते पर चल रहा है. रोवर छोटे-मोटे गड्ढे तो पार कर सकता है. लेकिन बहुत बड़े नहीं. इसलिए उसे अपना रास्ता तब बदलना होगा, जब उसके सामने कोई बड़ा गड्ढा या बोल्डर होगा. अब तक रोवर ने 8 मीटर यानी 26 फीट से ज्यादा दूरी तय कर ली है. उसके दोनों पेलोड्स ऑन हैं. काम कर रहे हैं. इसके अलावा इसरो ने बताया कि प्रोपल्शन मॉड्यूल, लैंडर और रोवर के सभी पेलोड्स अब काम कर रहे हैं. तीनों का कम्यूनिकेशन बेंगलुरु स्थित सेंटर से बना हुआ है.

Advertisement


G20 सुरक्षा: अमेरिका, ब्रिटेन, चीन सहित अन्य देशों की सिक्योरिटी टीम भारत पहुंचीं, विदेशी मेहमानों के लिए पुख्ता हैं इंतजाम

भारत इस साल G20 की अध्यक्षता कर रहा है. इससे जुड़ी एक सबसे अहम बैठक 8 और 9 सितंबर को दिल्ली में होने जा रही है. G20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के लिए सभी एजेंसियां लगातार आपस में बैठकें कर रही हैं. प्रगति मैदान में जहां पर यह बैठक होगी, वहां पर मल्टीलेयर सिक्योरिटी के इंतजाम किए जा रहे हैं, जिससे किसी विदेशी मेहमान की सुरक्षा में चूक न हो. विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बल, एनसीजी कमांडो और दिल्ली पुलिस की टीमें शामिल रहेंगी. सभी सुरक्षा एजेंसियों के कमांडो को सुरक्षा की अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई हैं.

कोच्चि से बेंगलुरू जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, 139 यात्री थे सवार

कोच्चि से बेंगलुरू जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जानकारी के मुताबिक फ्लाइट नंबर 6E 6482 को धमकी मिली है. प्रोटोकॉल के अनुसार, कोच्चि एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा विमान को तलाशी के लिए एक सुदूर खाड़ी में ले जाया गया है. गहन जांच और पड़ताल के बाद विमान को उड़ान भरने की मंजूरी दे दी गई.

Advertisement

Reliance AGM में हुए ये 10 बड़े ऐलान, बोर्ड से हटेंगी नीता अंबानी... तीनों बच्चों की बढ़ी जिम्मेदारी

सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Ltd) की 46वीं सालाना आम बैठक (AGM) हुई. इस दौरान रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी संबोधित करते हुए कई बड़े ऐलान किए. एक ओर जहां रिलायंस फाउंडेशन की प्रमुख नीता अंबानी के बोर्ड से हटने की घोषणा की गई, तो वहीं दूसरी ओर ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी की जिम्मेदारियों में इजाफा किया गया है. आइए 10 प्वाइंट में समझते हैं Reliance AGM 2023 की बड़ी बातें...

ब्रिटेन का एयर स्पेस किया गया बंद, कई इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर असर

ब्रिटेन में एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम फेल हो गया है, इसके चलते एयर स्पेस को बंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि नटवर्क में खामी की वजह से फ्लाइटों के आवागमन पर भी असर पड़ा है. स्कॉटिश एयरलाइन लोगानेयर ने कहा कि यूके के एयर ट्रैफिक कंट्रोल के कंप्यूटर सिस्टम में नेटवर्क संबंधी खामी पाई गई है. साथ ही अलर्ट जारी किया गया है कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स में देरी हो सकती है.


 

Advertisement
Advertisement