राजस्थान के सियासी संकट को लेकर पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट सोनिया गांधी को सौंप दी है. वहीं, उद्धव ठाकरे के गुट को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका देते हुए असली शिवसेना तय करने की प्रक्रिया पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. बिहार सरकार ने विधायकों को अब महीने में 2500 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान किया है. बारिश के बाद दिल्ली में डेंगू के मामले बढ़ने लगे हैं.
1- राजस्थान संकट पर अशोक गहलोत को क्लीन चिट, पर्यवेक्षकों ने सोनिया गांधी को सौंपी रिपोर्ट
राजस्थान राजनीतिक संकट पर कांग्रेस के पर्यवेक्षकों ने रिपोर्ट सोनिया गांधी को भेज दी है. इस रिपोर्ट में सियासी संकट के लिए अशोक गहलोत को जिम्मेदार नहीं ठहराते हुए क्लीन चिट देने की बात सामने आई है. साथ ही पर्यवेक्षकों से अलग दूसरी बैठक बुलाने वाले प्रमुख तीन नेताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की गई है.
2- उद्धव गुट को सुप्रीम कोर्ट से झटका, 'असली' शिवसेना तय करने वाली EC की कार्रवाई पर रोक से इनकार
सुप्रीम कोर्ट ने आज निर्वाचन आयोग में पार्टी पर प्रभुत्व, नाम और निशान के अधिकार को लेकर जारी प्रक्रिया पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. कोर्ट का यह फैसला उद्धव गुट के लिए आफत तो शिंदे गुट के लिए राहत जैसा है. कोर्ट ने कहा कि चुनाव आयोग सिंबल मामले पर सुनवाई करने को स्वतंत्र है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि चुनाव आयोग की कार्रवाई पर अब कोई रोक नहीं होगी. इसी के साथ उद्धव ठाकरे ग्रुप की अर्जी खारिज हो गई है.
3- Bihar: विधायकों पर बिहार सरकार मेहरबान, फ्री बिजली की यूनिट में किया इजाफा
बिहार के विधायकों (Bihar MLA) को सरकार की ओर से नया तोहफा मिलने जा रहा है. विधायकों को मिलने वाली फ्री बिजली की यूनिट में सरकार बढ़ोतरी करने जा रही है. अब विधायकों को तीस हजार यूनिट सालाना फ्री बिजली दी जाएगी. पहले चौबीस हजार यूनिट बिजली फ्री दी जाती थी. यूं समझें कि पहले हर महीने दो हजार यूनिट फ्री बिजली दी जाती थी और अब इसे बढ़ाकर 2500 यूनिट कर दिया गया है.
4- केरल HC ने कहा- 'अबॉर्शन के लिए महिला को पति की परमिशन लेने की जरूरत नहीं'
केरल हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई की. इस दौरान कोर्ट ने कहा कि अगर कोई प्रेग्नेंट महिला अबॉर्शन कराना चाहती है, तो उसे ऐसा करने के लिए अपने पति की मंजूरी की कोई जरूरत नहीं है. कोर्ट ने कहा कि मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी एक्ट में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, जिसके तहत महिला को अबॉर्शन करने के लिए अपने पति की अनुमति लेनी पड़े.
5- दिल्ली में बारिश के बाद अब डेंगू का कहर, 4 दिन में 129 नए केस, पिछले साल की तुलना में दोगुने मरीज
दिल्ली में बारिश के बाद डेंगू के मरीजों में तेजी से इजाफा हुआ है. आलम ये है कि 4 दिन में 129 नए केस मिले हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगले 2 सप्ताह महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं, क्योंकि पिछले कुछ दिनों में शहर में भारी बारिश के साथ वेक्टर जनित बीमारियों में वृद्धि हो सकती है. पहले भी विशेषज्ञों ने चेतावनी दी थी कि अगर सितंबर में बारिश होती है तो डेंगू के मामले बढ़ने की आशंका ज्यादा रहेगी.