scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 27 नवंबर 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 27 नवंबर 2023 की खबरें और समाचार: उत्तरकाशी की सुरंग में ड्रिलिंग के दौरान पाइप में फंसे ऑगर मशीन के ब्लेड निकाल लिए गए हैं. इस दौरान आशंका है कि मजदूरों को 30 नवंबर तक खुशखबरी मिल सकती है. इस बीच इजरायल ने अपने बंधकों के एवज में 117 फिलिस्तीनी रिहा कर दिए हैं.

Advertisement
X

उत्तरकाशी की सुरंग में ड्रिलिंग के दौरान पाइप में फंसे ऑगर मशीन के ब्लेड निकाल लिए गए हैं. इस दौरान आशंका है कि मजदूरों को 30 नवंबर तक खुशखबरी मिल सकती है. इस बीच इजरायल ने अपने बंधकों के एवज में 117 फिलिस्तीनी रिहा कर दिए हैं. पढ़ें, सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

1. उत्तरकाशी: पाइप से निकाले गए ऑगर मशीन के ब्लेड, मजदूरों को 30 नवंबर तक मिलेगी खुशखबरी!

उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. इसी क्रम में रविवार को वर्टिकल ड्रिलिंग शुरू हो गई है. इसके अलावा सुरंग में फंसी ऑगर मशीन को टुकड़ों में काट-काटकर बाहर निकाला जा रहा है.

2. 39 के बदले 117 फिलिस्तीनी रिहा, हमास ने की सीजफायर बढ़ाने की मांग, क्या मानेगा इजरायल?

अमेरिका, कतर और मिस्र की मध्यस्थता के बाद हमास और इजरायल चार दिवसीय युद्ध विराम के लिए सहमत हुए थे. समझौते के तहत हमास 50 बंधकों को रिहा करेगा, जिसके बदले इजरायल 150 फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ेगा. यानी 1 बंधक के बदले 3 कैदियों की रिहाई की डील हुई थी.

3, तिरुपति बालाजी के दरबार में PM मोदी, तिरुमाला देवस्थानम में लिया भगवान वेंकटेश्वर का आशीर्वाद

Advertisement

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भी कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे. रविवार को तिरुपति पहुंचे पीएम मोदी ने सोमवार सुबह तिरुमाला मंदिर में श्री वेंकटेश्वर मंदिर में दर्शन किए और पूजा अर्चना भी की.

4. इंजीनियरिंग का छात्र और पाकिस्तान से ब्रेन वॉश... प्रयागराज कांड में लारेब से पूछताछ में कई अहम खुलासे

प्रयागराज में बस कंडक्टर पर जानलेवा हमला करने वाले स्टूडेंट लारेब हाशमी का नया बयान सामने आया है. पहले उसने कहा था कि वह माफिया अतीक अतीक अहमद का फैन है. तो अब उसने कहा कि वो पाकिस्तानी कट्टरपंथी नेता खादिम हुसैन रिजवी की आइडियोलॉजी को मानता है. क्या उसका ब्रेन वॉश किया गया है या इसके पीछे कोई साजिश है? लारेब को लेकर इस तरह के कई सवाल अब उठने लगे हैं.

5. कृष्णा-बिश्नोई के आगे कंगारू पस्त... भारत ने लगातार दूसरे मैच में वर्ल्ड चैम्पियन को रौंदा

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला तिरुवनन्तपुरम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने धांसू अंदाज में जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. पहला मैच विशाखापट्टनम में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने 2 विकेट से जीत दर्ज की थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement