scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 27 जून 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

दिल्ली के प्रगति मैदान में 24 जून की सुबह हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने पांच आरोपियो को गिरफ्तार किया है. इनमें से कोई डिलीवरी बॉय है, कोई हजामत बनाता है, सब्जी बेचता है और कोई मैकेनिक है. मामले में कुल सात आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. उनका हेलिकॉप्टर जलपाईगुड़ी से बागडोगरा जा रहा था. लेकिन सालुगाड़ा स्थित आर्मी एयरबेस पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ गई. इस दौरान ममता बनर्जी की पीठ और घुटने में चोट आई है.

Advertisement
X
प्रगति मैदान टनल लूट केस का खुलासा हुआ, सात आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं (फाइल फोटो)
प्रगति मैदान टनल लूट केस का खुलासा हुआ, सात आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं (फाइल फोटो)

दिल्ली के प्रगति मैदान में 24 जून की सुबह हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने पांच आरोपियो को गिरफ्तार किया है. इनमें से कोई डिलीवरी बॉय है, कोई हजामत बनाता है, सब्जी बेचता है और कोई मैकेनिक है. मामले में कुल सात आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. उनका हेलिकॉप्टर जलपाईगुड़ी से बागडोगरा जा रहा था. लेकिन सालुगाड़ा स्थित आर्मी एयरबेस पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ गई. इस दौरान ममता बनर्जी की पीठ और घुटने में चोट आई है. मंगलवार शाम की पांच सबसे बड़ी खबरें.

1) डिलीवरी बॉय, सब्जी बेचने वाले और मैकेनिक ने रची थी प्रगति मैदान लूट की साजिश, सात गिरफ्तार

दिल्ली के प्रगति मैदान में 24 जून की सुबह हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने पांच आरोपियो को गिरफ्तार किया है. इनमें से कोई डिलीवरी बॉय है, कोई हजामत बनाता है, सब्जी बेचता है और कोई मैकेनिक है. मामले में कुल सात आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.

2) बंगाल की CM ममता बनर्जी के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, पीठ और घुटने में आई चोट

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. उनका हेलिकॉप्टर जलपाईगुड़ी से बागडोगरा जा रहा था. लेकिन सालुगाड़ा स्थित आर्मी एयरबेस पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ गई. इस दौरान ममता बनर्जी की पीठ और घुटने में चोट आई है.

Advertisement

3) दिल्ली में करंट लगने से अब एक युवक की मौत, दो दिन पहले महिला ने गंवाई थी जान

दिल्ली में करंट लगने से फिर एक युवक की मौत हो गई है. मृतक का नाम सुहैल है जो अपने रिश्तेदार के घर घूमने गया था. रिपोर्ट के मुताबिक सुहैल सुबह करीब 5 बजे जब गली से गुजर रहा था तो उसमें पानी भरा हुआ था. पानी के अंदर बिजली का तार था जिसमें करंट होने की वजह से सुहैल की मौत हो गई.

4) CAG जांच के दायरे में दिल्ली के सीएम केजरीवाल, सरकारी बंगले के रिनोवेशन का होगा ऑडिट

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अभी कुछ ही महीने पहले अपने सरकारी बंगले का रिनोवेशन कराया था. इसमें कई तरह की गड़बड़ियों को लेकर सवाल भी उठे थे. अब गृह मंत्रालय ने इस मामले पर एक्शन लेते हुए CAG जांच बैठाई है. गृह मंत्रालय ने यह एक्शन LG सचिवालय की 24 मई, 2023 की सिफारिश के बाद लिया है.

5) उद्धव गुट के शिवसैनिकों ने BMC अधिकारी को पीटा तो राउत ने इस मारपीट को उचित ठहराया

बांद्रा पूर्व के निर्मल नगर में एक अवैध शाखा कार्यालय को ध्वस्त कर दिया गया. इसके बाद उद्धव गुट के नेताओं ने बीएमसी अधिकारी की पिटाई कर दी. ऐसे में उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने अपने समर्थकों के एक्शन को उचित ठहराया है.

Advertisement
Advertisement