खबरों के लिहाज से गुरुवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ एयर इंडिया को टाटा को सौंप दिया गया है तो वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने अपनी उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. जानिए गुरुवार शाम की पांच बड़ी खबरें-
1. Air India Handover: आज से टाटा के हवाले 'महाराजा', PM Modi से मुलाकात के बाद ऐलान
टाटा समूह (Tata Group) का 69 सालों का इंतजार अंतत: गुरुवार को समाप्त हो गया. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (N. Chandrasekaran) ने औपचारिक हैंडओवर से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की. इसके बाद चंद्रशेखरन वापस एअर इंडिया हेडक्वार्टर पहुंचे, जहां हैंडओवर की औपचारिक प्रक्रिया पूरी हुई.
2. UP Election: सपा की 56 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, बीजेपी से आए दारा सिंह को यहां से टिकट
समाजवादी पार्टी ने यूपी चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस बार पार्टी ने 56 और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इससे पहले भी पार्टी की तरफ से कई चरणों के लिए प्रत्याशियों की एक लिस्ट जारी की जा चुकी है. बुधवार को ही सपा ने 39 प्रत्याशियों का ऐलान किया था. अब एक दिन बाद फिर 56 नए उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं.
कोरोना का संक्रमण कम होते ही दिल्ली में लगी पाबंदियां भी कम कर दी गई हैं. गुरुवार को दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट की बैठक में राजधानी से वीकेंड कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही बाजारों से भी ऑड-ईवन सिस्टम को हटा लिया गया है.
4. जयंत चौधरी के चुनावी कार्यक्रम में पत्रकारों संग हाथापाई, कार्यकर्ताओं ने की बदसलूकी
यूपी चुनाव की तैयारी में जुटे आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी आज मुज़फ्फरनगर पहुंचे थे. वहां पर वृन्दावन गार्डन में उनकी एक सभा थी. लेकिन उस कार्यक्रम में पत्रकारों संग बदसलूकी की गई है, अभद्र भाषा का प्रयोग हुआ है और कार्यकर्ताओं द्वारा हाथापाई तक की गई है.
5. Afghanistan Crisis: रोटी के लिए बेटियों और किडनी को बेच रहे लोग! लोगों की रुलाने वाली कहानी
अफगानिस्तान का खाद्य संकट इतना गहरा गया है कि देश की आधे से अधिक जनसंख्या भुखमरी के कगार पर है. लोग खुद को जिंदा रखने के लिए अपनी किडनी और बच्चों तक को बेच रहे हैं. तालिबान के सत्ता में आने के बाद से लोगों की स्थिति और खराब हुई है. लोग एक वक्त की रोटी जुटाने के लिए अपने शरीर के अंगों का सौदा कर रहे हैं.