कोरोना का संक्रमण कम होते ही दिल्ली में लगी पाबंदियां भी कम कर दी गई हैं. गुरुवार को दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट की बैठक में राजधानी से वीकेंड कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही बाजारों से भी ऑड-ईवन सिस्टम को हटा लिया गया है. अब सभी दुकानें हर दिन खुल सकेंगी. आज दिल्ली को थोड़ी राहत जरूर मिल गई हो लेकिन अब भी कई सारी पाबंदियां लगी हुई हैं.
1. नाइट कर्फ्यू अब भी जारी
- दिल्ली में नाइट कर्फ्यू अब भी लगा हुआ है. ये कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू है. इस दौरान किसी को भी बिना वजह घर से निकलने की इजाजत नहीं है.
2. स्कूल-शिक्षण संस्थान बंद ही रहेंगे
- ओमिक्रॉन वैरिएंट के कारण 29 दिसंबर से ही दिल्ली में स्कूल और शिक्षण संस्थान बंद हैं. ये पाबंदी अब भी जारी ही रहेगी. स्कूल और शिक्षण संस्थान बंद ही रहेंगे. अगली बैठक में इन्हें दोबारा खोलने पर फैसला हो सकता है.
3. 50 फीसदी स्टाफ घर से ही काम करेगा
- दिल्ली में अब प्राइवेट दफ्तरों के बाद सरकारी दफ्तरों को 50 फीसदी स्टाफ के साथ खोलने की इजाजत दे दी है. हालांकि, अब भी 50 फीसदी स्टाफ घर से ही काम करेगा.
4. शादियों में मेहमानों की संख्या अब भी सीमित
- शादियों में मेहमानों की संख्या भले ही बढ़ा दी गई हो, लेकिन ये संख्या अब भी सीमित है. अब भी शादी में 200 लोगों को ही शामिल होने की इजाजत थी. हालांकि, पहले 15 लोग ही शामिल हो सकते थे.
5. सिनेमा हॉल 50% कैपेसिटी के साथ खुलेंगे
- कोरोनाकाल में सिनेमा हॉल बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. अब भी सिनेमा हॉल को पूरी क्षमता से खोलने की इजाजत नहीं मिली है. सिनेमा हॉल को खोलने की इजाजत भले ही मिल गई है लेकिन अभी भी यहां 50 फीसदी दर्शक ही आ सकते हैं.
6. बार-रेस्त्रां में 50 फीसदी ग्राहक बैठ सकेंगे.
- कोरोना के मामले बढ़ने के बाद बार को बंद कर दिया गया था, जबकि रेस्टोरेंट को सिर्फ होम डिलिवरी के लिए खोलने की इजाजत थी. ये पाबंदी अब हटा ली गई है और बार-रेस्टोरेंट को फिर से खोलने की इजाजत दे दी गई है. हालांकि, अब भी बार और रेस्टोरेंट में 50% सिटिंग कैपेसिटी ही अलाउ की गई है.