scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 27 जनवरी 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 27 जनवरी 2022 की खबरें और समाचार: बिहार में शराबबंदी पर बार-बार सवाल खड़े हो रहे हैं. यहां जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. आज बक्सर जिले के डुमराव में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. घटना बक्सर के मुरार थाना अंतर्गत अंसारी गांव की है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

आज की ताजा खबर की बात करें तो बिहार में शराबबंदी पर बार-बार सवाल खड़े हो रहे हैं. यहां जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. आज बक्सर जिले के डुमराव में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. घटना बक्सर के मुरार थाना अंतर्गत अंसारी गांव की है.

Corona virus in India : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.86 लाख नए केस, 573 ने गंवाई जान

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2.86 लाख नए केस सामने आए हैं. इतना ही नहीं 573 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इससे पहले बुधवार को 2.85 लाख केस सामने आए थे. जबकि 665 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई थी. भारत में पिछले 24 घंटे में 3,06,357 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. हालांकि, एक्टिव केस अभी भी 22 लाख से ज्यादा हैं. एक्टिव केस कुल केस के 5.46% हैं. हालांकि, रिकवरी रेट 93.33% पहुंच गया. देश में अब तक 3,76,77,328 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. डेली पॉजिटिविटी रेट अभी भी 19.59% पर बना हुआ है.

UP: गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर सहारनपुर में पत्रकार की पीट-पीटकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक स्थानीय पत्रकार सुधीर सैनी की हत्या से हड़कम्प मच गया. गाड़ी से साइड लगने पर हुए विवाद में मारपीट में सुधीर की जान चली गई. घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पत्रकार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. सहारनपुर के थाना कोतवाली देहात के चिलकाना रोड पर पत्रकार सुधीर सैनी अपनी मोटरसाईकिल से सहारनपुर आ रहा था. वहीं से एक कार में सवार तीन युवकों के साथ सुधीर की ओवेरटेक करने को लेकर कहासुनी हो गई. फिर कार सवार युवकों ने सुधीर के साथ मारपीट शुरू कर दी.

Covid in Delhi: खत्म होगा वीकेंड कर्फ्यू, प्रतिबंधों में मिलेगी छूट? पॉजिटिविटी रेट घटने के बाद आज DDMA की मीटिंग

दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7498 नए मामले आए हैं. इसके साथ ही शहर में कोरोना संक्रमण दर 10.59 फीसदी हो गई है. सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 38,315 है जबकि 24 घंटों में कुल 29 मरीजों ने जान गंवाई है. राजधानी में कोरोना मरीजों का रिकवरी दर 96.46 फीसदी पर बना हुआ है. इस बीच व्यापारियों के साथ-साथ AAP और भाजपा द्वारा वीकेंड कर्फ्यू हटाने और दुकानें खोलने की ऑड ईवन व्यवस्था को हटाने की मांग के बीच दिल्ली का शीर्ष कोविड-19 प्रबंधन संस्था डीडीएमए, शहर में महामारी की स्थिति की समीक्षा के लिए गुरुवार को बैठक करेगा.

Advertisement

गया में ट्रेन फूंकी, यूपी-बिहार में रेलवे की संपत्ति में तोड़फोड़, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर कितनी सजा?

आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों का उग्र प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शनकारियों ने यूपी और बिहार में कई जगह रेलवे स्टेशनों पर तोड़फोड़ की. गया में ट्रेन फूंक डाली. नवादा में ट्रेन के इंजन को आग के हवाले कर दिया. रेलवे ट्रैक पर भी प्रदर्शनकारी धरने पर बैठे हैं, जिससे सैकड़ों ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई और कई को रद्द करना पड़ा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रदर्शनकारियों से सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान न पहुंचाने की अपील की है. उन्होंने कहा, 'ये उनकी अपनी संपत्ति है. वो अपनी खुद की संपत्ति को नुकसान क्यों पहुंचा रहे हैं?' उन्होंने ये भी कहा कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान होने पर अधिकारी उचित प्रक्रिया का पालन करेंगे.

बिहार: जहरीली शराब ने फिर ली 5 लोगों की जान, 4 लोग अस्पताल में भर्ती

बिहार में शराबबंदी पर बार- बार सवाल खड़े हो गए. यहां जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. आज बक्सर जिले के डुमराव में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. घटना बक्सर के मुरार थाना अंतर्गत अंसारी गांव की है. बताया जा रहा है कि देर रात 5 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है. इसके अलावा 4 लोगों की हालत गंभीर है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि प्रशासन को 5 लोगों की मौत के बारे में जानकारी हुई है और इसको लेकर जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement