ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत के तुफ्तान क्षेत्र में गोलीबारी की घटना सामने आई है. अज्ञात बंदूकधारी द्वारा की गई गोलीबारी में ईरानी फाराजा फोर्स के 10 जवान मारे गए हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 22 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. पढ़िए शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
इजरायली एयरस्ट्राइक के बीच ईरान में बड़ा हमला, गोलीबारी में मारे गए 10 सैनिक
ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत के तुफ्तान क्षेत्र में गोलीबारी की घटना सामने आई है. इजरायली एयर स्ट्राइक के बीच हुए इस हमले ने ईरान की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. अज्ञात बंदूकधारी द्वारा की गई गोलीबारी में ईरानी फाराजा फोर्स के 10 जवान मारे गए हैं.
महाराष्ट्र चुनाव के लिए BJP की दूसरी सूची जारी, 22 उम्मीदवारों का किया ऐलान, देखें पूरी लिस्ट
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 22 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने कुल मिलाकर अब तक 121 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इससे पहले 21 अक्टूबर को भाजपा ने अपनी पहली सूची में 99 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. भाजपा की दूसरी लिस्ट आने के बाद नासिक सेंट्रल सीट को लेकर लग रहीं अटकलों पर विराम लग गया है. पार्टी ने अपनी मौजूदा विधायक देवयानी फरांदे पर फिर से भरोसा जताया है.
RSS ने किया CM योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' का समर्थन, संघ ने कहा- हमें इसे आचरण में लाना होगा
उत्तर प्रदेश के मथुरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वार्षिक बैठक के दौरान आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि 'हमें इसे आचरण में लाना चाहिए. यह हिंदू एकता और लोक कल्याण के लिए जरूरी है.'
महाराष्ट्र चुनाव: NCP ने 22 और उम्मीदवार उतारे, अहिल्यानगर शहर से अभिषेक कलमकर को टिकट
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. पार्टी ने इस लिस्ट में 22 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं. एनसीपी कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. तीनों पार्टियों ने 85-85-85 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. एनसीपी ने इससे पहले 45 उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे.
अयोध्या में दीपोत्सव पर दिखेगी खास झलक, देश-विदेश के 1200 से अधिक कलाकार लेंगे हिस्सा
अयोध्या में भगवान राम के विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा (22 जनवरी 2024) के बाद यह पहला दीपोत्सव है, जिसे भव्य बनाने की बड़ी तैयारी है. 2017 से दीपोत्सव का यह आठवां आयोजन होगा जहां 'रामलला की उपस्थिति' में इस दीपोत्सव पर पूरे भारत को एक बार फिर रामनगरी में इकट्ठा होगा. एक तरफ छह देशों के कलाकार रामलीला का मंचन करेंगे तो वहीं देश-प्रदेश के कलाकार भी अपनी कला का दीदार कराएंगे.