मई 2025 में मौसम असामान्य रूप से व्यवहार कर रहा है, जिसमें भारी बारिश और तूफान शामिल हैं. मॉनसून की जल्दी शुरुआत और सामान्य से अधिक बारिश की संभावना है, लेकिन गर्मी का खतरा भी बना हुआ है. वहीं, शेयर मार्केट खुलने के साथ ही सेंसेक्स (Sensex) जोरदार तेजी लेते हुए 81,928.95 पर ओपन हुआ और कुछ देर में ही 780 अंकों की छलांग लगाते हुए 82,497 पर कारोबार करता नजर आया. तो वहीं Nifty एक बार फिर 25,000 के पार निकल गया. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...
मई 2025 में मौसम असामान्य रूप से व्यवहार कर रहा है, जिसमें भारी बारिश और तूफान शामिल हैं. मॉनसून की जल्दी शुरुआत और सामान्य से अधिक बारिश की संभावना है, लेकिन गर्मी का खतरा भी बना हुआ है. लोगों को बाढ़, भूस्खलन और अन्य खतरों से सतर्क रहने की जरूरत है.
2- मुंबई में मूसलधार बारिश का कहर, 96 इमारतें कराई गईं खाली, कई इलाकों में येलो अलर्ट
IMD के मुताबिक, इस साल दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने वक्त से पहले ही महाराष्ट्र में दस्तक दे दी है और अगले कुछ दिनों में मुंबई में तेज़ बारिश के साथ पूरी तरह एक्टिव होने की उम्मीद है.
बांग्लादेश की स्थिति डंवाडोल है. सचिवालय में प्रदर्शन हो रहा है, राजस्व अधिकारी काम नहीं कर रहे हैं और आज से प्राथमिक शिक्षकों ने भी अनिश्चित काम के लिए कामबंदी की घोषणा कर दी है. इस बीच मोहम्मद यूनुस ने कहा है कि देश युद्ध से हालात से गुजर रहा है.
4- भारत ने रचा इतिहास... तो शेयर बाजार ने ऐसे किया सलाम, Nifty फिर 25000 के पार
शेयर मार्केट खुलने के साथ ही सेंसेक्स (Sensex) जोरदार तेजी लेते हुए 81,928.95 पर ओपन हुआ और कुछ देर में ही 780 अंकों की छलांग लगाते हुए 82,497 पर कारोबार करता नजर आया. तो वहीं Nifty एक बार फिर 25,000 के पार निकल गया.
5- क्रिकेट के विवाद में युवक को दौड़ा-दौड़ा कर घोंपा चाकू, घर से बुलाकर किया था हमला
गोपालगंज में क्रिकेट खेलने के विवाद को लेकर एक युवक को घर से बुलाकर, चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. जख्मी युवक के शरीर पर पांच बार चाकू से हमला किया गया है. मामले में फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं.