महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई में कल यानी रविवार से की बारिश हो रही है. आज भी सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून आने वाले 2 से 3 दिनों में दाखिल होगा. बारिश की वजह से ट्रेन या सड़क यातायात पर अब तक कोई असर नहीं पड़ा है. हालाकि, प्रशासन अपनी नजर बनाए हुए है और मौजूदा स्तिथि का जायजा लिया जा रहा है.
IMD के मुताबिक, इस साल दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने वक्त से पहले ही महाराष्ट्र में दस्तक दे दी है और अगले कुछ दिनों में मुंबई में तेज़ बारिश के साथ पूरी तरह एक्टिव होने की उम्मीद है.
मुंबई में तेज बारिश के चलते Kem Hospital के ग्राउंड फ्लोर के हॉल में पानी घुस गया. अस्पताल के अंदर जिस जगह पर पानी घुसा है, वहां बालरोग अति दक्षता विभाग, यानी बच्चों का PICU वार्ड है.
कई इलाकों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने मुंबई और आसपास के इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि आने वाले वक्त में मध्यम से भारी वर्षा की उम्मीद है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है.
मुंबई, ठाणे और पालघर जैसे तटीय जिलों के लिए चेतावनी जारी की गई है, जहां पर समुद्री हवाओं के तेज़ बहाव और बिजली गिरने जैसी घटनाओं की आशंका बनी हुई है, जिसके लिए स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है.
यह भी पढ़ें: जुलाई वाली मॉनसूनी तबाही मई में! अचानक बारिश, आंधी-तूफान के खतरे क्या हैं, क्या अलर्ट कर रहे मौसम वैज्ञानिक
96 इमारतों से ट्रांसफर किए गए लोग
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) और MHADA ने शहर में 96 ऐसी इमारतों की पहचान की है, जिन्हें बारिश के मौसम में खतरनाक माना गया है और इनमें रह रहे लगभग 3100 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए गए हैं.
प्रशासन मुस्तैद...
मुंबई में जलभराव की पुरानी समस्या को देखते हुए बीएमसी ने नालों की सफाई, पंपिंग स्टेशनों की मरम्मत और आपातकालीन कंट्रोल रूम की निगरानी जैसी तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिससे भारी बारिश के दौरान शहर की सड़कें और यातायात सुचारु बनाए रखा जा सके.
खराब मौसम के बीच नागरिकों से अपील...
बीएमसी ने 24x7 आपदा नियंत्रण कक्ष यानी वॉर रूम एक्टिव कर दिया है, जहां नागरिक किसी भी आपात स्थिति की सूचना दे सकते हैं और सहायता प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही लोकल ट्रेन सेवाओं और बसों के संचालन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है.
नागरिकों से अपील की गई है कि वे खराब मौसम के दौरान बिना ज़रूरत घर से बाहर न निकलें, जलभराव वाले इलाकों से बचें और किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में नगर निगम द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों पर तुरंत संपर्क करें.
प्रशासन ने स्कूलों, अस्पतालों और सार्वजनिक स्थानों की इमारतों का निरीक्षण कर मरम्मत कार्य तेज़ कर दिया है, जिससे किसी भी तरह की अनहोनी को रोका जा सके और नागरिकों को सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जा सके.
यह भी पढ़ें: दिल्ली-नोएडा-गाजियाबाद में आज बारिश की संभावना, जानें अपने शहर का मौसम | 26 May 2025
मुंबई में कितनी बारिश?
आज यानी सोमवार को मुंबई के कई इलाकों में बारिश हो रही है. वहीं, पूर्व और पश्चिम उपनगरों में हल्की बारिश दर्ज की गई है.
एकनाथ शिंदे ने की खास अपील...
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने प्रशासन को सतर्क रहने और राहत कार्य चलाने के निर्देश दिए हैं. एकनाथ शिंदे ने ठाणे जिले और भारी वर्षा वाले अन्य जिलों में स्थिति की समीक्षा की और आपदा प्रबंधन अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श भी किया. उन्होंने प्रशासन को समय पर प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि बारिश से सामान्य जनजीवन बाधित न हो तथा जान-माल की कोई हानि न हो.
डिप्टी सीएम शिंदे ने कहा, "संपूर्ण प्रणाली तैयार रखी जानी चाहिए और जरूरत के मुताबिक, सहायता एवं बचाव कार्य शीघ्रता से चलाए जाने चाहिए. बाढ़ग्रस्त सड़कों, पुलों और बिजली लाइनों की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए."
इसके अलावा, एकनाथ शिंद ने प्रशासन से जीर्ण-शीर्ण और खतरनाक इमारतों के मामले में सावधानी बरतने को कहा और यह सुनिश्चित करने के लिए भी सतर्क रहने को कहा कि मुंबई और ठाणे जैसे स्थानों पर उपनगरीय रेल यातायात सुचारू रूप से जारी रहे, या जहां बड़ी समस्या है, वहां यात्रियों को असुविधा न हो.
उन्होंने आगे कहा कि मौसम विभाग के निर्देशों का पालन करें, जब तक जरूरी न हो घर से बाहर न निकलें तथा निचले इलाकों में रहने वाले लोग विशेष सावधानी बरतें. उन्होंने बताया कि प्रशासन आपकी मदद के लिए तैयार है लेकिन नागरिकों को भी सहयोग करना होगा.
एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुंबई, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे और नासिक जिलों में इस समय राज्य में सबसे भारी बारिश हो रही है. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है और नागरिकों की सुरक्षा के लिए सभी उपाय लागू किए जा रहे हैं.