scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 26 मई की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 26 मई, 2025 की खबरें और समाचार: ज्योति मल्होत्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. विदेश मंत्री ने साफ किया कि ऑपरेशन शुरू होने के आधे घंटे के भीतर पाकिस्तान को सूचित कर दिया गया था कि हमला सिर्फ आतंकी ठिकानों पर किया गया है. तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हमको सब मीडिया से पता चला है. तलाक की जानकारी भी हमें सबसे पहले मीडिया से ही मिली. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी पत्नी उनके चेहरे को हाथ से दूर धकेलते नजर आ रही हैं. शेयर बाजार (Stock Market) में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन जोरदार तेजी देखने को मिली और मार्केट क्लोज होने पर दोनों इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी ग्रीन जोन में क्लोज हुए.

Advertisement
X
ज्योति मल्होत्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
ज्योति मल्होत्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार की गई ज्योति मल्होत्रा को सोमवार को हिसार की अदालत में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्षी दलों की ओर से उठाए जा रहे सवालों पर विदेश मंत्री ने साफ किया कि ऑपरेशन शुरू होने के आधे घंटे के भीतर पाकिस्तान को सूचित कर दिया गया था कि हमला सिर्फ आतंकी ठिकानों पर किया गया है. आरजेडी से निष्कासित लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हमको सब मीडिया से पता चला है. तलाक की जानकारी भी हमें सबसे पहले मीडिया से ही मिली. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का वियतनाम दौरे के दौरान एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी पत्नी उनके चेहरे को हाथ से दूर धकेलती नजर आ रही हैं. Stock Market में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को दिनभर तेजी के साथ कारोबार हुआ और सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-Nifty) जोरदार बढ़त के साथ क्लोज हुए. पढ़ें आज शाम की पांच बड़ी खबरें.

1. ज्योति मल्होत्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, PAK के लिए जासूसी करने का है आरोप

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार की गई ज्योति मल्होत्रा को सोमवार को हिसार की अदालत में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इससे पहले उसे पहले पांच दिन और फिर चार दिन की पुलिस रिमांड पर रखा गया था. चार दिन की मौजूदा रिमांड अवधि पूरी होने के बाद ही उसे कोर्ट में पेश किया गया.

2. 'हमने आतंकी ठिकानों पर हमला करने के 30 मिनट बाद दी पाकिस्तान को जानकारी', संसदीय समिति के सामने बोले जयशंकर

विदेश मंत्री एस. जयशंकर की अध्यक्षता में सोमवार को संसदीय सलाहकार समिति की बैठक हुई, जिसमें विदेश मामलों से जुड़े कई संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में सिंधु जल संधि, सीजफायर समझौते, विदेशी दबाव और ऑपरेशन सिंदूर जैसे विषय प्रमुख रहे. सूत्रों के मुताबिक, विदेश मंत्री ने सभी सदस्यों को भरोसा दिलाया कि सरकार देशहित में कदम उठा रही है और आगे भी हर निर्णय राष्ट्रीय हित को प्राथमिकता देकर ही लिया जाएगा.

Advertisement

3.'मेरी जिंदगी बर्बाद करने की क्या जरूरत थी? पूरी फैमिली ड्रामा कर रही...' तेज प्रताप के मामले पर बोलीं पत्नी ऐश्वर्या राय

आरजेडी से निष्कासित लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हमको सब मीडिया से पता चला है. तलाक की जानकारी भी हमें सबसे पहले मीडिया से ही मिली. बता दें कि तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया हैंडल से तस्वीर पोस्ट कर अनुष्का यादव के साथ 12 साल पुराने रिश्ते की जानकारी सार्वजनिक की गई थी. लालू यादव ने उन्हें परिवार और छह साल के लिए पार्टी से बाहर करने का ऐलान कर दिया.

4. विमान में दिया धक्का, चेहरे पर फेरा हाथ... फ्रांस के राष्ट्रपति का पत्नी से चल रहा विवाद? देखें VIDEO

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी पत्नी उनके चेहरे को हाथ से दूर धकेलते नजर आ रही हैं. वे वियतनाम के आधिकारिक दौरे पर पहुंचे हैं, जब विमान से उतरते समय यह घटना हुई. मैक्रों की पत्नी विमान के दरवाजे के पीछे थीं, और ऐसे में उनके चेहरे और बॉडी लैंग्वेज का पता नहीं चला.

5. महिंद्रा से टाटा तक... आज ये 10 स्टॉक चमके, जोरदार तेजी लेकर बंद हुआ शेयर बाजार

Advertisement

शेयर बाजार (Stock Market) में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन जोरदार तेजी देखने को मिली और मार्केट क्लोज होने पर दोनों इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी ग्रीन जोन में क्लोज हुए. एक ओर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला Sensex 455.37 अंकों की बढ़त के साथ 82,000 के पार बंद हुआ, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी इंडेक्स ने 148 अंकों की तेजी लेते हुए 25,000 के पार पहुंचकर कारोबार खत्म किया. इस बीच महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M Share) से लेकर टाटा मोटर्स तक के शेयरों (Tata Motors Share) ने दिनभर बढ़त के साथ कारोबार किया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement