शेयर बाजार (Stock Market) में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन जोरदार तेजी देखने को मिली और मार्केट क्लोज होने पर दोनों इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी ग्रीन जोन में क्लोज हुए. एक ओर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला Sensex 455.37 अंकों की बढ़त के साथ 82,000 के पार बंद हुआ, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी इंडेक्स ने 148 अंकों की तेजी लेते हुए 25,000 के पार पहुंचकर कारोबार खत्म किया. इस बीच महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M Share) से लेकर टाटा मोटर्स तक के शेयरों (Tata Motors Share) ने दिनभर बढ़त के साथ कारोबार किया.
दिनभर सेंसेक्स-निफ्टी में रही तेजी
सोमवार को बीएसई सेंसेक्स अपने पिछले कारोबारी बंद 81,721.08 की तुलना में तेज उछाल के साथ 91,928.95 पर खुला था और महज आधे घंटे के कारोबार के दौरान ये तूफानी रफ्तार पकड़ते हुए 700 अंक से ज्यादा चढ़ गया और 82,492.24 के दिन के हाई लेवल पर ट्रेड करने लगा. हालांकि, मार्केट में कारोबार खत्म होते-होते BSE Sensex की रफ्तार कुछ धीमी पड़ी, फिर भी ये 455.38 अंक की तेजी लेकर 82,176.45 के लेवल पर क्लोज हुआ. इसके अलावा NSE Nifty की बात करें, तो ये 24,853.15 की तुलना में सोमवार को 24,919.35 के स्तर पर खुला और फिर 25,079 तक उछला, लेकिन अंत में निफ्टी इंडेक्स 148 अंकों की बढ़त के साथ 25,001.15 के लेवल पर बंद हुआ.
आज बाजार के 'Hero' बने ये 10 शेयर
शेयर मार्केट में कारोबार के दौरान जिन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली, उनमें टॉप-10 स्टॉक्स की बात करें, तो लार्जकैप कैटेगरी में शामिल M&M Share (2.17%), Nestle India Share (1.65%) और Tata Motors Share (1.52%) की उछाल के साथ क्लोज हुए. इसके अलावा मिडकैप कैटेगरी में Emcure Pharma Share (9.57%), Gillette Share (7.51%), LindeIndia Share (6.74%), Suzlon Share (3.42%), Paytm Share (3.04%) और RVNL Share (3.39%) चढ़कर बंद हुआ. स्मॉलकैप कैटेगरी में Godavari Biorefineries Share में 20% का अपर सर्किट लगा.
शुक्रवार को भी आया था जोरदार उछाल
बीते सप्ताह शेयर बाजार में जोरदार उथल-पुथल मची थी, लेकिन आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को Share Market के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी तूफानी तेजी के साथ ग्रीन जोन में बंद हुए थे. एक ओर जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sesex) 769.09 अंक की तेजी के साथ 81,721.08 के लेवल पर क्लोज हुआ था, तो दिनभर तेजी में कारोबार करने के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स (NSE Nifty) 243.45 अंक उछलकर 24,853.15 के लेवल पर बंद हुआ था.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)