scorecardresearch
 

Jyoti Malhotra Youtuber News: ज्योति मल्होत्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, PAK के लिए जासूसी करने का है आरोप

Jyoti Malhotra Youtuber News: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार की गई ज्योति मल्होत्रा को सोमवार को हिसार की अदालत में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इससे पहले उसे पहले पांच दिन और फिर चार दिन की पुलिस रिमांड पर रखा गया था. चार दिन की मौजूदा रिमांड अवधि पूरी होने के बाद ही उसे कोर्ट में पेश किया गया.

Advertisement
X
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा- फाइल फोटो
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा- फाइल फोटो

Jyoti Malhotra Youtuber News: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार की गई ज्योति मल्होत्रा को सोमवार को हिसार की अदालत में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इससे पहले उसे पहले पांच दिन और फिर चार दिन की पुलिस रिमांड पर रखा गया था. चार दिन की मौजूदा रिमांड अवधि पूरी होने के बाद ही उसे कोर्ट में पेश किया गया.

AK-47 से लैस कुछ सुरक्षाकर्मी
इस बीच स्कॉटलैंड के एक कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर का वीडियो सामने आया है, जिसमें गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा भी नजर आ रही हैं. वीडियो में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ज्योति के पीछे AK-47 से लैस कुछ सुरक्षाकर्मी भी दिखाई दे रहे हैं, जिससे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वीडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तान से जुड़े रिश्तों पर सवाल उठने लगे हैं. यह वीडियो स्कॉटलैंड के यूट्यूबर कैलम का है, जिसमें ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के न्यू अनारकली बाजार में व्लॉगिंग करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में उनकी मौजूदगी और वहां की गतिविधियों ने उनकी गतिविधियों को लेकर नई बहस छेड़ दी है.

Advertisement

जैकेट्स पर लिखा- "No Fear"
लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि वीडियो में ज्योति मल्होत्रा के साथ छह से सात लोग नजर आ रहे हैं, जिन्हें पाकिस्तानी सुरक्षा कर्मी बताया जा रहा है. इन लोगों के हाथों में AK-47 जैसे हथियार हैं और ये सभी सेमी-फॉर्मल कपड़ों में दिखते हैं. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ये सभी गनर ज्योति को किसी वीआईपी की तरह सुरक्षा दे रहे हैं. खास बात यह है कि इन सुरक्षाकर्मियों ने जो जैकेट्स पहनी हैं, उन पर "No Fear" लिखा हुआ है.

वीडियो में स्कॉटिश यूट्यूबर कैलम ने अपनी हैरानी जताते हुए कहा कि एक आम यूट्यूबर के लिए इतनी जबरदस्त सुरक्षा देख कर मैं हैरान रह गया. उन्होंने सवाल उठाया, 'आख़िर इतनी बंदूकों की जरूरत क्या है?' कैलम ने यह भी कहा, 'देखिए कैसे उसे बंदूकधारी घेरे हुए हैं, मानो कोई हाई-प्रोफाइल शख्सियत हो.'

उठने लगे कई तरह के सवाल
वीडियो सामने आने के बाद कई गंभीर सवाल उठने लगे हैं, क्या ज्योति वाकई सिर्फ एक ट्रैवल व्लॉगर हैं या उनके पीछे कोई छुपा एजेंडा है? आखिर उन्हें पाकिस्तान में इतने हाई-प्रोफाइल सुरक्षा इंतजामों की जरूरत क्यों पड़ी? सबसे बड़ा सवाल ये है कि वीडियो में नजर आ रहे सुरक्षाकर्मी क्या सच में किसी सरकारी एजेंसी से जुड़े हैं या ये महज़ दिखावे के लिए रखे गए प्राइवेट बाउंसर्स हैं?

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement