scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 26 मार्च 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

माफिया मुख्तार अंसारी को तबीयत खराब होने के बाद उसे बांदा जेल से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इस बीच मुख्तार के बेटे उमर अंसारी अपने पिता से मिलने अस्पताल पहुंचे. लेकिन उमर का कहना है कि उन्हें अपने पिता मुख्तार से मिलने नहीं दिया गया.

Advertisement
X
अभिजीत गांगुली-फाइल फोटो
अभिजीत गांगुली-फाइल फोटो

माफिया मुख्तार अंसारी को तबीयत खराब होने के बाद उसे बांदा जेल से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इस बीच मुख्तार के बेटे उमर अंसारी अपने पिता से मिलने अस्पताल पहुंचे. लेकिन उमर का कहना है कि उन्हें अपने पिता मुख्तार से मिलने नहीं दिया गया. इस बार देशभर में होली (Holi) की बिक्री ने बीते सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. वोकल फॉर लोकल की मुहिम ने भी देश में बने प्रॉडक्ट्स को लोगों की पहली पसंद बना दिया है. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक सुसाइड अटैक में पांच चीनी नागरिक मारे गए हैं. बताया जा रहा है कि हमलावर ने उनके काफिले को निशाना बनाया था.

'रोजे से हूं, 900 KM चलकर आया, लेकिन शीशे से भी देखने नहीं दिया...', अस्पताल में भर्ती मुख्तार से मिलने आए बेटे उमर अंसारी का बयान

माफिया मुख्तार अंसारी को तबीयत खराब होने के बाद उसे बांदा जेल से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इस बीच मुख्तार के बेटे उमर अंसारी अपने पिता से मिलने अस्पताल पहुंचे. लेकिन उमर का कहना है कि उन्हें अपने पिता मुख्तार से मिलने नहीं दिया गया. उमर अंसारी के मुताबिक, मैं 900 किलोमीटर चलकर आया हूं. रोजे से भी हूं. मगर मुझे मिलने नहीं दिया गया, शीशे तक से भी देखने नहीं दिया गया. हमारे साथ ज्यादती की जा रही है.

50000 करोड़ रुपये का बिजनेस, होली पर क्या-क्या बिके? रंग-गुलाल समेत ये सामान... चीन को झटका!

इस बार देशभर में होली (Holi) की बिक्री ने बीते सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. वोकल फॉर लोकल की मुहिम ने भी देश में बने प्रॉडक्ट्स को लोगों की पहली पसंद बना दिया है. इस बार भी होली के मौके पर बाजारों में देश में बने प्रॉडक्ट्स की ही बिक्री हुई जिससे देसी कारोबारियों को जमकर मुनाफा कमाने का मौका मिला. व्यापारी संगठन कैट के सर्वे के मुताबिक इस बार लोगों ने त्योहार मनाने के लिए होली के दिन से पहले तक 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की खरीदारी की जो पिछले साले के मुकाबले 50 फीसदी ज्यादा है. अकेले दिल्ली में ही 5 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार हुआ.

Advertisement

BJP ने खटखटाया चुनाव आयोग का दरवाजा, पिनाराई विजयन पर लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

केरल की सत्ता पर काबिज पिनाराई विजयन सरकार और भारतीय जनता पार्टी में तकरार थमने का नाम नहीं ले रही है. अब बीजेपी ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाते हुए केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पर चुनाव में प्रचार करने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. बीजेपी ने सीएम पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है.

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आत्मघाती हमला, 5 चीनी नागरिकों की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक सुसाइड अटैक में पांच चीनी नागरिक मारे गए हैं. बताया जा रहा है कि हमलावर ने उनके काफिले को निशाना बनाया था. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा के शांगला जिले के बेशम इलाके में चीनी नागरिकों को निशाना बनाया गया. पुलिस के मुताबिक, आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी कार चीनी नागरिकों के काफिले में घुसा दी.

'गांधी या गोडसे में से किसी एक को नहीं चुन सकता...', कलकत्ता HC के पूर्व जज गांगुली के बयान पर विवाद, कांग्रेस ने कहा- बीजेपी वापस ले उम्मीदवारी

कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व जज अभिजीत गांगुली अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं. उनका कहना है कि वे गांधी और गोडसे में से किसी एक का चुनाव नहीं कर सकते. इस बयान के बाद कांग्रेस ने जस्टिस गांगुली की आलोचना करते हुए बीजेपी से लोकसभा चुनाव के लिए उनकी उम्मीदवारी वापस लेने की मांग की है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement