scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 26 जून 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 26 जून, 2025 की खबरें और समाचार: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चीन की धरती पर 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र कर एक बार फिर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया. वहीं, मेक्सिको में एक जश्न के दौरान हुई धंधाधुंध फायरिंग में 12 लोगों की मौत गई.

Advertisement
X
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (तस्वीर: रॉयटर्स)
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (तस्वीर: रॉयटर्स)

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 26 जून, 2025 की खबरें और समाचार: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चीन की धरती पर 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र कर एक बार फिर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया. वहीं, मेक्सिको में एक जश्न के दौरान हुई धंधाधुंध फायरिंग में 12 लोगों की मौत गई. इनके अलावा मौसम विभाग ने आज, 26 जून से 01 जुलाई के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकांश या कई स्थानों पर बारिश, आंधी, बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. पढ़ें गुरुवार सुबह की 10 बड़ी खबरें. 

चीन की धरती पर 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र, SCO समिट में बोले राजनाथ- आतंकवाद के एपिसेंटर अब सेफ नहीं... कार्रवाई होती रहेगी

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने चीन के पोर्ट सिटी क़िंगदाओ में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में हिस्सा लिया और वहां ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया.

मेक्सिको: खून से रंग गई जश्न की शाम, डांस कर रहे लोगों पर गैंगवार में अंधाधुंध फायरिंग, 12 लोग मरे

मेक्सिको में जश्न की एक शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गई. यहां लोग जश्न मना रहे थे. तभी बंदूकधारियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में 12 लोग मारे गए हैं. मरने वालों में एक नाबालिग भी शामिल है.

Weather Today: उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 5 दिन तक आंधी-बारिश और बिजली का अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का हाल

Advertisement

मौसम विभाग ने आज, 26 जून से 01 जुलाई के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकांश या कई स्थानों पर हल्की ये मध्यम बारिश के साथ-साथ आंधी, बिजली और 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएं चलने की संभावना जताई है.

'जो होना था हो गया, उसने सजा भुगती...', सुप्रीम कोर्ट ने नीतीश कटारा हत्याकांड के दोषी की फरलो मंजूर की

सुप्रीम कोर्ट ने नीतीश कटारा हत्याकांड के दोषी सुखदेव यादव उर्फ पहलवान को तीन महीने की फरलो पर रिहा करने का आदेश दिया है. अदालत ने ये भी स्पष्ट किया कि वो इस मामले की नृशंसता पर विचार नहीं कर रही, बल्कि सिर्फ याचिकाकर्ता द्वारा अब तक काटी गई सज़ा और व्यवहार के आधार पर निर्णय ले रही है.

प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को मिला चुनाव चिह्न, 'स्कूल बैग' के निशान पर मैदान में उतरेंगे 243 प्रत्याशी

बिहार चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया है. जन सुराज पार्टी को 'स्कूल बैग' का निशान अलॉट किया गया है. पार्टी अब बिहार विधानसभा चुनाव में अपने सभी 243 प्रत्याशियों को इसी चिह्न के साथ मैदान में उतारेगी. 

हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से कई जगहों पर बाढ़, 2 लोगों की मौत, कई लापता

Advertisement

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और कुल्लू जिलों में बुधवार को बादल फटने की घटनाओं के चलते आई भारी बाढ़ में दो लोगों की मौत हो गई और 7 से 10 लोगों के लापता होने की खबर है. अधिकारियों ने बताया है कि बाढ़ से प्रभावित लोगों की कुल संख्या का अभी तक अनुमान नहीं लगाया जा सका है. 

OBC लिस्ट पर कलकत्ता हाईकोर्ट की अंतरिम रोक, बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी कानूनी चुनौती

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा जारी की गई नई ओबीसी सूची पर अंतरिम रोक लगाने का आदेश दिया है. पश्चिम बंगाल सरकार की अधिसूचना में कुल 140 उप-श्रेणियां जोड़ी गई थीं, जिनमें 80 मुस्लिम और 60 गैर-मुस्लिम उप-समूह शामिल थे. उच्च न्यायालय ने इस नई सूची को अस्वीकार करते हुए पिछली 113 समूहों वाली सूची को रद्द कर दिया है.

‘कांवड़ यात्रा से लेकर मोहर्रम तक कानून-व्यवस्था से नहीं होगा समझौता’, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संदेश

UP के CM योगी आदित्यनाथ ने आगामी पर्व-त्योहारों के मद्देनज़र कानून-व्यवस्था और सौहार्दपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करने के लिए एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की है. इस बैठक में प्रदेश के समस्त पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने कांवड़ यात्रा के लिए विशेष सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

ग्लोबल टेंशन... बाजारों में भगदड़, Piyush Goyal ने इंडियन इकोनॉमी को लेकर कह दी बड़ी बात

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि तमाम ग्लोबल टेंशन और भू-राजनीतिक चुनौतियों के बावजूद भारत 2027 तक 5000 अरब डॉलर की इकोनॉमी बनने के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा, 'बड़ी अर्थव्यवस्थाएं शांत स्थिति मे नहीं बनती और ये भारत का समय है. पीयूष गोयल ने केंद्र सरकार के बीते 10 साल के आर्थिक सुधारों को परिवर्तनकारी बताया है.

रिंकू सिंह को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, मिल रही है बेसिक शिक्षा विभाग में अफसर की ज़िम्मेदारी

उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह को खेल कोटा से बेसिक शिक्षक अधिकारी बनाने का फैसला लिया गया है. रिंकू को उनके खेल क्षेत्र में इंटरनेशनल पदक जीतने पर ये नियुक्ति मिल रही है. यूपी सरकार के द्वारा उनका सीधा चयन विशेष नियमावली 2022 के तहत की जा रही है. रिंकू सिंह ने 8 जून को लखनऊ में समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज के साथ सगाई की है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement