scorecardresearch
 

Weather Today: उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 5 दिन तक आंधी-बारिश और बिजली का अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का हाल

मौसम विभाग ने आज, 26 जून से 01 जुलाई के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकांश या कई स्थानों पर हल्की ये मध्यम बारिश के साथ-साथ आंधी, बिजली और 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएं चलने की संभावना जताई है.

Advertisement
X
कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

देशभर के लगभग सभी हिस्सों में मॉनसून पहुंच चुका है और कई जगह अपना रोद्र रूप दिखा रहा है. हालांकि कुछ क्षेत्र अभी भी बारिश का मॉनसूनी बारिश का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें राजधानी दिल्ली, हरियाणा और यूपी व राजस्थान का कुछ हिस्सा शामिल है. लेकिन कई इलाकों में बारिश से बाढ़ जैसे हालात भी पैदा हो गए हैं. आइये जानते हैं, देशभर के मौसम का हाल.

मॉनसून का रोद्र रूप

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर और पड़ोसी कटक शहरों सहित राज्य के कई हिस्सों में बुधवार को भारी बारिश हुई और बारिश से जुड़ी घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, जम्मू में भी भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं. गुजरात के शहरों में भी बादल तबाही बनकर बरस रहे हैं, गुजरात के कई शहरों में बाढ़ के हालात हैं, मगर सबसे ज्यादा चिंताजनक हालत सूरत की है, सूरत में इतनी बरसात हुई कि पूरा शहर लबालब है, सूरत के अलावा बनासकांठा नर्मदा पंचमहल और महिसागर में भी हालात बिगड़े हुए हैं.

आंधी-बारिश और बिजली का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज, 26 जून से 01 जुलाई के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकांश या कई स्थानों पर हल्की ये मध्यम बारिश के साथ-साथ आंधी, बिजली और 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएं चलने की संभावना जताई है. इसके अलावा पूर्वी और मध्य भारत के भी कई इलाकों में बारिश का अलर्ट है. अगले 6 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में अधिकांश स्थानों पर हल्की या मध्यम बारिश के साथ-साथ गरज के साथ बारिश, बिजली चमकने और कुछ स्थानों पर भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. 28 जून को अरुणाचल प्रदेश में बहुत भारी बारिश होगी.

Advertisement

मॉनसून क्या है अपडेट

मॉनसून समय से पहले देश के अधिकतर हिस्सों को कवर कर चुका है लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में अभी मॉनसून पहुंचना बाकी है. यहां के लोगों को अभी अच्छी बारिश का इंतजार है. किसी भी वक्त इन इलाकों में मॉनसून दस्तक दे सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement