scorecardresearch
 

OBC लिस्ट पर कलकत्ता हाईकोर्ट की अंतरिम रोक, बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी कानूनी चुनौती

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल सरकार की नई ओबीसी सूची पर अंतरिम रोक लगा दी है, जिसमें 140 उप-श्रेणियां (80 मुस्लिम, 60 गैर-मुस्लिम) शामिल थीं.अगली सुनवाई 31 जुलाई को निर्धारित है. ममता सरकार ने उच्च न्यायालय के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

Advertisement
X
हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गई बंगाल सरकार
हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गई बंगाल सरकार

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा जारी की गई नई ओबीसी (अनुसूचित जाति) सूची पर अंतरिम रोक लगाने का आदेश दिया. इस अधिसूचना में कुल 140 उप-श्रेणियां जोड़ी गई थीं, जिनमें 80 मुस्लिम और 60 गैर-मुस्लिम उप-समूह शामिल थे. उच्च न्यायालय ने इस नई सूची को अस्वीकार करते हुए पिछली 113 समूहों वाली सूची को रद्द कर दिया है.

इस मामले की अगली सुनवाई 31 जुलाई को निर्धारित की गई है. बंगाल सरकार द्वारा पहले जो सूची जारी की गई थी, उसमें कुल 113 ओबीसी उप-समूह शामिल थे. लेकिन हालिया अधिसूचना में इस संख्या को बढ़ाकर 140 कर दिया गया, जिससे कई नए उप-समूहों को ओबीसी श्रेणी में शामिल किया गया. इस कदम को लेकर कोर्ट में चुनौती दी थी, जिसके बाद उच्च न्यायालय ने इस अधिसूचना पर रोक लगाने का आदेश दिया.

इसके साथ ही, उच्च न्यायालय ने पिछली सूची से संबंधित सभी सरकारी आदेशों को भी निलंबित कर दिया है. ओबीसी जाति प्रमाणपत्र आवेदन प्रक्रिया को भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है, जब तक कि अगली सुनवाई नहीं हो जाती.

यह भी पढ़ें: शर्मिष्ठा पनोली को जमानत, कलकत्ता हाईकोर्ट ने देश छोड़ने पर रोक समेत ये शर्तें लगाईं

Advertisement

पश्चिम बंगाल सरकार ने इस सूची को सामाजिक न्याय और पिछड़े वर्गों के प्रतिनिधित्व को बेहतर बनाने के उद्देश्य से तैयार किया था. हालांकि, न्यायालय ने कहा है कि इस विषय पर विस्तारपूर्वक जांच और सुनवाई आवश्यक है, ताकि किसी भी पक्ष को न्याय मिले और समाज में समानता बनी रहे.

कलकत्ता उच्च न्यायालय के ख़िलाफ़ बंगाल की ममता सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. ममता सरकार ने उच्च न्यायालय के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement