RJD के एक विधायक और लालू प्रसाद यादव के करीबी ने जेडीयू के साथ गठबंधन की भविष्य में कभी संभावना को लेकर बड़ा बयान दिया है. RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि राजनीति में कुछ भी संभव नहीं है. सियासत में कोई भी परमानेंट दोस्त और दुश्मन नहीं होता. वहीं, घने कोहरे की वजह से देश के तमाम हिस्सों से दिल्ली आने वाली 18 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. पढ़िए गुरुवार, सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1- 'राजनीति में कुछ भी संभव, नीतीश आएंगे तो स्वागत करेंगे', लालू के करीबी RJD विधायक का बड़ा बयान
RJD के एक विधायक और लालू प्रसाद यादव के करीबी ने जेडीयू के साथ गठबंधन की भविष्य में कभी संभावना को लेकर बड़ा बयान दिया है.
घने कोहरे के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 18 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इसमें अवध-असम एक्सप्रेस, लखनऊ मेल व सत्याग्रह एक्सप्रेस भी शामिल हैं. रेलवे ने देरी से चल रही ट्रेनों की लिस्ट जारी की है.
जयपुर टैंकर दुर्घटना में मरने वालों में 22 वर्षीय विनीता भी है. विनीता ने जयपुर पहुंचने के लिए ट्रेन में चढ़ने के बजाय उदयपुर से बस लेने का फैसला किया, तो उसे शायद ही पता था कि मंजिल तक जल्दी पहुंचने की उसकी प्लानिंग में बदलाव उसकी जान ले लेगा.
4- UP: लखनऊ के दो इलाकों में मुठभेड़, लूट कांड और फायरिंग करने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दो अलग-अलग एनकाउंटर हुए हैं. दोनों मुठभेड़ में पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इसमें से 2 बदमाश पूर्व सैनिक के घर पर फायरिंग और पेट्रोल बम फेंकने के आरोपी हैं तो वहीं दो बदमाश लूट के आरोपी हैं.
5- साइबर अटैक की जद में आया जापान एयरलाइंस, विमान सेवाएं प्रभावित
जापान एयरलाइंस साइबर अटैक गुरुवार सुबह 7.30 बजे के आसपास हुआ. इससे एयरलाइंस का आंतरिक और बाहरी सिस्टम प्रभावित हुआ है. एयरलाइंस के प्रवक्ता ने साइबर अटैक की पुष्टि की है.