scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 25 अप्रैल 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 25 अप्रैल 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा है. जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में सुरक्षा बलों ने एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. भारतीय जनता पार्टी के पार्षद राजा इकबाल सिंह दिल्ली के मेयर बन गए हैं. उन्हें 133 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार मनदीप को महज 8 वोट मिले है.

Advertisement
X
कठुआ जिले में सुरक्षाकर्मियों ने चलाया सर्च ऑपरेशन (File Photo)
कठुआ जिले में सुरक्षाकर्मियों ने चलाया सर्च ऑपरेशन (File Photo)

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 25 अप्रैल 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा है. जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में सुरक्षा बलों ने एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. भारतीय जनता पार्टी के पार्षद राजा इकबाल सिंह दिल्ली के मेयर बन गए हैं. उन्हें 133 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार मनदीप को महज 8 वोट मिले है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी श्रीनगर के दौरे पर गए हैं. केंद्र सरकार ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ऑक्ट्रोई पोस्ट को नागरिक आवाजाही के लिए बंद कर दिया. 

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में दिखे 4 संदिग्ध, महिला ने सुरक्षाबलों को दी जानकारी, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में सुरक्षा बलों ने एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. यह कार्रवाई पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद की जा रही है, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी. बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के बीच इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

BJP पार्षद राजा इकबाल सिंह बने दिल्ली के मेयर, कांग्रेस उम्मीदवार को मिले 8 वोट

भारतीय जनता पार्टी के पार्षद राजा इकबाल सिंह दिल्ली के मेयर बन गए हैं. उन्हें 133 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार मनदीप को महज 8 वोट मिले है. वहीं, जयभगवान यादव (बेगमपुर वार्ड) डिप्टी मेयर बने हैं. इसके साथ ही दिल्ली नगर निगम (MCD) में दो साल बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) की वापसी हो गई है. बता दें कि दिल्ली नगर निगम में आज मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव हुए. इसमें बीजेपी ने जीत का परचम फहराया है.

Advertisement

'समाज को बांटना चाहते हैं आतंकी', श्रीनगर में बोले राहुल गांधी, पहलगाम अटैक के पीड़ित से भी मिले

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज श्रीनगर के दौरे पर गए हैं. इस दौरान उन्होंने आतंकी हमले के पीड़ित से भी मुलाकात की. राहुल गांधी ने कहा कि आतंकवादियों का इरादा समाज को बांटना है और हमें आतंकवादियों को सफल नहीं होने देना है. मैं सभी को बताना चाहता हूं कि पूरा देश एक साथ खड़ा है. जो कुछ हुआ है उसके पीछे समाज को बांटने की मंशा है.

पहलगाम हमले पर MVA में मतभेद? कांग्रेस और शरद पवार केंद्र के साथ तो शिवसेना (UBT) ने साधा निशाना

कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों पर हुए हमले के बाद महाराष्ट्र की राजनीती में महाविकास आघाडी मे कलह देखने को मिल रहा है. जहां शिवसेना (UBT) के नेता संजय राऊत पहले दिन से देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को निशाना बना रहे है, उसी वक्त NCP (SP) के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि आतंकी हमले जब देश में होते हैं, तब उस पर कोई आपसी राजनीति नहीं होनी चाहिए.

J-K: पहलगाम हमले के बाद भारत-PAK बॉर्डर पर टेंशन... टूरिस्ट स्पॉट ऑक्ट्रोई पोस्ट आम नागरिकों के लिए बंद

Advertisement

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ऑक्ट्रोई पोस्ट को नागरिक आवाजाही के लिए बंद कर दिया. 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद पाकिस्तान पर सख्ती के चलते ये फैसला लिया गया है. अधिकारियों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में ऑक्ट्रोई सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पोस्ट पर किसी भी नागरिक को सीमा पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जो एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement