scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 24 जून 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

Aaj Ki Taza Khabar: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने ही घर में संकट में घिर गए हैं और निजी आर्मी ने उनके खिलाफ बगावत कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन दिवसीय अमेरिका दौरा खत्म हो गया है और वह मिस्त्र के लिए रवाना हो गए हैं. शाइस्ता और गुड्डू मुस्लिम को लेकर एक और खुलासा हुआ है. पढ़िए आज की पांच अहम खबरें

Advertisement
X
24 जून की पांच बड़ी खबरें
24 जून की पांच बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन दिवसीय अमेरिका दौरा खत्म हो गया है. अपने दौरे के अंतिम दिन पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित किया. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने ही घर में संकट में घिर गए हैं और निजी आर्मी ने उनके खिलाफ बगावत कर दी है. शाइस्ता और गुड्डू मुस्लिम को लेकर एक और खुलासा हुआ है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को महाबैठक में सभी विपक्षी दलों से कहा- आप लोग नेतृत्व करें, मैं कॉर्डिनेड करूंगा. पढ़िए आज की पांच अहम खबरें-

1- मून से मंगल तक साझेदारी, बोइंग से लेकर नासा की ट्रेनिंग, PM मोदी के दौरे की ये उपलब्धियां बदलेगी भारत की तस्वीर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका का राजकीय दौरा भारतीय समयानुसार शनिवार सुबह समाप्त हो गया. इससे ठीक पहले पीएम मोदी ने अमेरिका में प्रवासी भारतीयो के कार्यक्रम को संबोधित किया. वॉशिंगटन के रोनाल्ड रीगन सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, यहां आज मिनी इंडिया दिख रहा है. इस दौरान  पीएम मोदी ने वो उपलब्धियां भी सामने रखीं, जो इस तीन दिवसीय राजकीय दौरे से हासिल हुई हैं.   

2- पुतिन का सबसे बड़ा संकट! प्राइवेट आर्मी वैगनर ने की बगावत, मॉस्को की सड़कों पर उतरे टैंक 
 रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच  रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सबसे बड़े संकट में घिर गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि रूस में तख्तापलट हो सकता है. इसी के साथ क्रेमलिन की सुरक्षा के लिए मॉस्को में टैंकों की तैनाती किए जाने की सूचना मिली है. समाचार एजेंसी TASS ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि शनिवार तड़के मध्य मॉस्को में सैन्य वाहन देखे गए. बता दें कि, पुतिन की निजी मिलिशिया वैगनर ग्रुप ने विद्रोह करने का फैसला ले लिया है. वैगनर ग्रुप और रूस की सेना के बीच तनाव पैदा हो गया है.  

Advertisement

3- 'आप लीड करें, मैं कोऑर्डिनेट करूंगा, BJP को 150 पर रोकेंगे', महाजुटान में नीतीश ने बताई अपनी प्लानिंग
 बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को महाबैठक में सभी विपक्षी दलों से कहा- आप लोग नेतृत्व करें, मैं समन्वय करूंगा. हम आज कोई नीति बनने की उम्मीद नहीं कर सकते लेकिन हम दो-तीन बैठकों के बाद इसकी उम्मीद कर सकते हैं. उन्होंने कहा- हम बीजेपी को 150 सीटों पर समेट सकते हैं क्योंकि उनके पास 37% वोट हैं.इसके बाद नीतीश ने संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि महाबैठक में देश की सभी प्रमुख विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने भाग लिया. बैठक अच्छी रही.  

4- Umesh Pal Murder Case: शाइस्ता को फॉर्च्यूनर से लेकर प्रयागराज से भागा था गुड्डू मुस्लिम... गिफ्ट में मिली थी कार
 उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में बमबाजी करके दहशत फैलाने वाला गुड्डू बमबाज और घटना की साजिश में शामिल अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन फिलहाल यूपी पुलिस के लिए पहेली बन चुकी है. दोनों पर पुलिस ने इनाम रखा हुआ है और दोनों ही पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर महीनों से फरार हैं. प्रयागराज पुलिस को गुड्डू मुस्लिम से जुड़ीं कुछ चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं. ये जानकारियां जहां गुड्डू मुस्लिम की एकतरफा मोहब्बत का खुलासा कर रही रही हैं.

Advertisement

5- टाइटन में सवार होने वाले थे ये अरबपति बाप-बेटे, आखिरी वक्त पर प्लान बदलकर ठुकरा दी पेशकश
 
टाइटन पनडुब्बी (Titan Submarine) के डूबने से दुनिया के 5 अरबपतियों की मौत के साथ ही उनके रोमांच के सफर का दुखद अंत हो गया. इस दुर्घटना में जिन पांच लोगों की मौत हुई उसमें ओशनगेट कंपनी के मालिक स्टॉकटन रश भी शामिल थे. अब इस घटना लेकर लास वेगास के रहने वाले एक निवेशक जय ब्लूम ने बड़ा खुलासा किया. स्टॉकटन रश ने करीब एक साल पहले  जय ब्लूम और उनके बेटे सीन ब्लूम को दुर्घटना का शिकार हुई पनडुब्बी में सफर करने की पेशकश की थी और इसके लिए रियायती टिकटों की पेशकश तक की थी. 

 

Advertisement
Advertisement