scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 24 जुलाई 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

Aaj Ki Taza Khabar: बजट के दिन शेयर बाजार में उथल-पुथल रही, लेकिन उम्मीद है कि आज मार्केट में धुआंधार तेजी आ सकती है. इस बीच मुजफ्फरनगर के बाद उत्तराखंड के रुड़की में कांवड़ियों का उत्पात दिखाई दिया है. यहां कांवड़ियों ने पहले एक ई-रिक्शा चालक की जमकर पिटाई की और उसके बाद लाठी-डंडों से ई-रिक्शा में तोड़फोड़ की.

Advertisement
X
stock market
stock market

बजट के दिन शेयर बाजार में उथल-पुथल रही, लेकिन उम्मीद है कि आज मार्केट में धुआंधार तेजी आ सकती है. इस बीच मुजफ्फरनगर के बाद उत्तराखंड के रुड़की में कांवड़ियों का उत्पात दिखाई दिया है. यहां कांवड़ियों ने पहले एक ई-रिक्शा चालक की जमकर पिटाई की और उसके बाद लाठी-डंडों से ई-रिक्शा में तोड़फोड़ की. पढ़ें, बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

1. कल गिरते-गिरते संभला था शेयर बाजार, जानिए क्या है कारण... आएगी धुआंधार तेजी?

बजट (Union Budget 2024) के दिन शेयर बाजार में भारी उथल-पुथल मचा रहा. कभी शेयर बाजार (Stock Market) चढ़ा तो कभी भारी गिरावट आई. हालांकि एक समय ऐसा भी था, जब लगा कि शेयर बाजार में भारी गिरावट हावी हो जाएगी और निवेशकों को तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा. उस समय Nifty करीब 500 अंक टूट गया था, जबकि Sensex 1200 अंक से ज्‍यादा धराशायी हुआ. यह गिरावट तब आई थी, जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैपिटल गेन टैक्‍स में बढ़ोतरी का ऐलान किया था.

2. रुड़की में पुलिस के सामने कांवड़ियों का तांडव, लाठी-डंडों से ई-रिक्शा कर डाला चकनाचूर

मुजफ्फरनगर के बाद अब उत्तराखंड के रुड़की में कांवड़ियों का उत्पात दिखाई दिया है. यहां कांवड़ियों ने पहले एक ई-रिक्शा चालक की जमकर पिटाई की और उसके बाद लाठी-डंडों से ई-रिक्शा में तोड़फोड़ की. इस दौरान पुलिसकर्मी भी कांवड़ियों को समझाते रहे, लेकिन उन्होंने एक न सुनी और ई-रिक्शा में तोड़फोड़ करते रहे. वहीं घायल ई-रिक्शा चालक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

Advertisement

3. J-K: कुपवाड़ा में रात से जारी मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, सेना का एक जवान भी घायल

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच रात से मुठभेड़ जारी है. एनकाउंटर के बीच सुरक्षाबलों के जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी घायल है. बता दें कि सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा की लोलाब घाटी के त्रिमुखा टॉप पर जारी है. सुरक्षाबलों ने आतंकियों को उस समय घेर लिया जब वह वास्तविक नियंत्रण रेखा (LOC) के पास जंगल में भागने की कोशिश कर रहे थे.

4. दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, सड़कों पर भरा पानी, गाड़ियों की थमी रफ्तार, ट्रैफिक जाम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में जबरदस्त बारिश हो रही है. भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव भी हुआ है. इसके चलते ट्रैफिक जाम की स्थिति शुरू हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून के एक बार फिर एक्टिव होने से उत्तर भरत के इलाकों में बारिश की गतिविधियां बढ़ गईं हैं.

5. Elon Musk का बड़ा ऐलान, आ रहा दुनिया का सबसे पावरफुल AI, शुरू हुई ट्रेनिंग

Elon Musk का AI वेंचर xAI है. इसके AI प्लेटफॉर्म का नाम Grok है. इसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे का सबसे पावरफुल AI कलस्टर है. यह ट्रेनिंग मॅम्फिस में शुरू हुई है, जो अमेरिका के टेनेसी राज्य का सबसे बड़ा नगर है. ये ऐलान खुद Elon Musk ने किया है. इस शहर में एक सिस्टम लगाया है, जिसमें 1,00,000 Nvidia H100 AI चिप्स का इस्तेमाल किया है. Elon Musk ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement