scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 24 फरवरी 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

Aaj Ki Taza Khabar: खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ लवप्रीत तूफान को जेल से रिहा कर दिया गया है तो वहीं दूसरी तरफ मेघालय की धरती से पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर बड़ा आरोप लगा दिया है.

Advertisement
X
लवप्रीत रिहा किया गया
लवप्रीत रिहा किया गया

खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ लवप्रीत तूफान को जेल से रिहा कर दिया गया है तो वहीं दूसरी तरफ मेघालय की धरती से पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर बड़ा आरोप लगा दिया है. जानिए शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें-

1. लवप्रीत तूफान को पुलिस ने छोड़ा, गिरफ्तारी के बाद बंदूक-तलवार लेकर थाने में घुस गए थे समर्थक

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल का करीबी लवप्रीत तूफान जेल से रिहा हो गया है. उसके समर्थकों द्वारा गुरुवार को अजनाला पुलिस स्टेशन पर धावा बोल दिया गया था. समर्थकों के हाथ में तलवार, बंदूक और लाठी डंडे थे. मांग की गई थी कि लवप्रीत को तुरंत छोड़ा जाए. अब पुलिस ने उसे छोड़ दिया है, इसके संकेत कल ही मिल गए थे. जानकारी के लिए बता दें कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों पर चमकौर साहिब निवासी वरिंदर सिंह को अगवा करने और मारपीट करने का आरोप लगा था.

2. 'विपक्षी दल मोदी की मौत की प्रतीक्षा कर रहे', मेघालय की रैली में बरसे

मेघालय चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपना ताबड़तोड़ प्रचारी जारी रखा है. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तुरा में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. उनकी तरफ से कांग्रेस पर निशाना तो साधा ही गया, साथ में कई विपक्षी दलों पर भी आरोपों की बौछार की. उन्होंने यहां तक कह दिया कि विपक्षी दल मोदी की मौत की प्रतीक्षा कर रहे हैं. उनकी तरफ से कई दूसरे मुद्दों पर भी बात की गई, जोर देकर कहा गया कि मेघालय की जनता बीजेपी को सरकार में लाने वाली है.

Advertisement

3. मुश्किल वक्त में अडानी के लिए श्रीलंका ने उठाया ये कदम

हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अडानी समूह के शेयरों में चल रही भारी गिरावट के बीच श्रीलंका ने समूह को बड़ी राहत दी है. 'द हिंदू' की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका ने अडानी ग्रीन एनर्जी की 44 करोड़ 20 लाख डॉलर के दो पवन ऊर्जा परियोजना को मंजूरी दे दी है. डिफॉल्ट हो चुके श्रीलंका का कहना है कि अडानी समूह की इस परियोजना से देश में दो हजार नौकरियां सृजित होंगी और दो साल में लगभग 350 मेगावाट बिजली पैदा होगी.

4. कबाड़ से शुरुआत, फिर घोड़े पर दांव.. स्विस बैंक में कालाधन, इस बिजनेसमैन की मौत!

मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के आरोपी और व्यवसायी हसन अली खान (Hasan Ali Khan) का शुक्रवार को पुणे के एक अस्पताल में मौत हो गई. 70 वर्षीय खान इस मामले में फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर था. करीब चार साल जेल की सलाखों के पीछे रहने के बाद उसे जमानत मिली थी और अब निधन की खबर आई है.

5. Harry Brook England vs Zealand Test: खिलाड़ी नहीं, बवंडर है... हैरी ब्रूक ने टेस्ट में मचाई तबाही, डेब्यू के बाद शुरुआती 9 पारियों में तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड

इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन टेस्ट में 184 रनों की पारी खेली है. यह उनके करियर की बेस्ट पारी रही. इसी के साथ ब्रूक ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह टेस्ट करियर की शुरुआती 9 पारियों में सबसे ज्यादा 807 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. हैरी का औसत 100.88 का रहा है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement