इजरायल और हमास की जंग शुरू हुए सोमवार को 17वां दिन शुरू हो गया है. इस बीच इजरायल की सेना गाजा पट्टी में घुस गई है. अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए नए अर्चकों (पुजारियों) की नियुक्तियां होंगी. मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन मांगे हैं. मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले पेशे से प्रॉपर्टी ब्रोकर परमानंद तोलानी को चुनाव लड़ने का ऐसा जुनून है कि वह अब तक 18 अलग-अलग चुनाव में उम्मीदवारी का नामांकन भर चुके हैं और 18 बार उनकी जमानत जब्त हुई है
अब होगी आर-पार की लड़ाई! इजरायली सेना जंग के 17 दिन बाद गाजा में घुसी
इजरायल और हमास की जंग शुरू हुए सोमवार को 17वां दिन शुरू हो गया है. इस बीच इजरायल की सेना गाजा पट्टी में घुस गई है. लेकिन इजरायली सेना का कहना है कि उनकी आर्मी ने अभी तक गाजा पट्टी पर सीमित हमले ही किए हैं. इजरायल का कहना है कि हमास के लड़ाकों का मुकाबला करने के लिए आईडीएफ ने रातभर गाजा पट्टी पर सीमित हमले किए हैं. इसके साथ ही हमास के ठिकानों पर हवाई हमले जारी हैं. आईडीएफ का फिलहाल पूरा फोकस हमास के इन्फ्रास्ट्रक्चर को तहस नहस करने पर हैं.
अयोध्या: राम मंदिर में होगी नए पुजारियों की भर्ती, ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन, जानिए पूरी डिटेल
अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए नए अर्चकों (पुजारियों) की नियुक्तियां होंगी. मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन मांगे हैं. आवेदन के लिए अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2023 है. चयनित व्यक्तियों को प्रवेश परीक्षा देनी होगी. फिर उन्हें 6 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी. विशेष ट्रेनिंग के बाद अर्चक (पुजारी) की नियुक्ति होगी. ट्रेनिंग के दौरान 2000 रुपये महीने दिए जाएंगे.
मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले पेशे से प्रॉपर्टी ब्रोकर परमानंद तोलानी को चुनाव लड़ने का ऐसा जुनून है कि वह अब तक 18 अलग-अलग चुनाव में उम्मीदवारी का नामांकन भर चुके हैं और 18 बार उनकी जमानत जब्त हुई है, बावजूद उनका जुनून कम नहीं हुआ है और साल दर साल चुनाव में अपने सहभागिता निभा रहे हैं.
फेफड़ों पर सीधा हमला, दिमाग कर देता है ठप... हमास के पास हैं 'भयंकर तबाही' मचाने वाले हथियार
इजरायल और हमास की जंग अब केमिकल हथियारों की ओर बढ़ती दिख रही है. इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हेर्जोग का दावा है कि हमास के जिन आतंकियों ने सात अक्टूबर को म्यूजिक फेस्टिवल पर हमला किया था, उन्हें केमिकल हथियार बनाने के निर्देश दिए गए थे.
जज ने रामचरित मानस की चौपाई के साथ सुनाया फैसला, बेटी से रेप करने वाले बाप को दी उम्रकैद
राजस्थान के कोटा में बेटी से रेप के मामले में कोर्ट ने कलयुगी पिता को अंतिम सांस तक कारावास में रहने की सजा सुनाई साथ ही 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया. शनिवार को कोर्ट नंबर- 3 के जज दीपक दुबे ने फैसला सुनाते हुए रामचरित मानस की चौपाई लिखी और पिता को गुनहगार करार दिया. सरकारी वकील ललित कुमार शर्मा ने बताया कोर्ट ने 15 पेज का फैसला दिया.