उत्तरकाशी की टनल में फंसे 41 श्रमिकों को आज किसी भी वक्त बाहर निकाला जा सकता है. बताया जा रहा है कि रेस्क्यू ऑपरेशन अंतिम दौर पर है. वहीं, राजस्थान में चुनावी रैलियां कर रहे पीएम मोदी ने संबोधित कर रहे एक बीजेपी नेता को आराम करने की सलाह दी. दरअसल, संबोधन के दौरान उनके गले में कुछ खराबी आ रही थी. पढ़ें, गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. 40 एंबुलेंस, गैस मास्क, स्ट्रेचर... सुरंग की आखिरी दीवार गिरने से पहले की गईं ये तैयारियां
उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए चलाए जा रहे राहत और बचाव कार्य का आज 12वां दिन है.देर रात ड्रिलिंग के दौरान मशीन के सामने लोहे की सलाखों ने रास्ता रोका जिसे स्पेशल कटर लगाकर उसे काटने की कोशिश की गई और इसके लिए गैस कटर का भी इस्तेमाल किया गया गया. इसके बाद ऑगर मशीन की बिट खराब हो गई. ऑगर मशीन के बिट को ठीक करने के लिए हेलिकॉफ्टर से मशीन लाई गई. ऐसे में जब रेस्क्यू ऑपरेशन अब अपने अंतिम चरण में है और इसी के मद्देनजर एम्बुलेंस भी तैयार रखी गई हैं.
2. 'आपका गला खराब हो गया है, आराम दीजिए', करौली की रैली में PM मोदी की BJP नेता को सलाह
पीएम मोदी मंगलवार को रैली को संबोधित करने राजस्थान के करौली पहुंचे थे. जब बीजेपी नेता पीएम मोदी को संबोधन के लिए आमंत्रित कर रहे थे, तो उनकी आवाज ठीक से नहीं निकल रही थी. ऐसे में पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत करने से पहले ही बीजेपी नेता से कहा, आपकी आवाज खराब हो गई, जरा आराम दीजिए गले को.
3. पहले किया रेप, फिर कुल्हाड़ी से लड़की को काटा... 48 घंटे के अंदर UP पुलिस ने किया एनकाउंटर
कौशांबी जिले में रेप पीड़िता की हत्या के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया. आरोपी का एक साथी भी पकड़ा गया है. वहीं, आरोपी के अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भाग निकले. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह तलाश कर रही है. पुलिस ने घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
4. पंजाब: कपूरथला के गुरुद्वारे में निहंग सिखों और पुलिस में झड़प, फायरिंग में एक जवान की मौत
पंजाब के कपूरथला में गुरुद्वारे में निहंग सिखों के एक गुट की फायरिंग में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. जबकि तीन जवान घायल हो गए. निहंग सिखों ने ये धावा तब बोला, जब पुलिस कुछ निहंग सिखों को गिरफ्तार करने पहुंची थी. कपूरथला के एसपी तेजबीर सिंह हुंदल ने बताया कि पुलिसकर्मी सड़क पर खड़े थे, तभी निहंगों ने उन पर गोलीबारी कर दी.
5. भारतीय टीम की कमान संभालेगा 'यूपी वाला' स्टार! 13 साल बाद इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास
उत्तर प्रदेश की धरती से कई क्रिकेटर निकले, सुरेश रैना ने टीम इंडिया की कमान टी20 और वनडे क्रिकेट में संभाली. वहीं यूपी में जन्मे 'विज्जी' नाम से फेमस विजयनगरम के महाराज ने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की कमान 1936 में संभाली थी. 23 नवंबर से शुरू हो रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में अब सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कमान संभालने जा रहे हैं. वो भले घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करते हों, लेकिन उनके परिवार की जड़ेंं यूपी से ताल्लुक रखती हैं.