scorecardresearch
 

'आपका गला खराब हो गया है, आराम दीजिए', करौली की रैली में जब पीएम मोदी ने बीजेपी नेता को दी सलाह

पीएम मोदी मंगलवार को रैली को संबोधित करने राजस्थान के करौली पहुंचे थे. जब बीजेपी नेता पीएम मोदी को संबोधन के लिए आमंत्रित कर रहे थे, तो उनकी आवाज ठीक से नहीं निकल रही थी. ऐसे में पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत करने से पहले ही बीजेपी नेता से कहा, आपकी आवाज खराब हो गई, जरा आराम दीजिए गले को.

Advertisement
X
पीएम मोदी मंगलवार को करौली में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे.
पीएम मोदी मंगलवार को करौली में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे.

राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता चुनाव प्रचार में जुटे हैं. पीएम मोदी ने मंगलवार को करौली में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने मंच का संचालन कर रहे बीजेपी नेता को गले को आराम देने की सलाह दी. 

दरअसल, जब बीजेपी नेता पीएम मोदी को संबोधन के लिए आमंत्रित कर रहे थे, तो उनकी आवाज ठीक से नहीं निकल रही थी. ऐसे में पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत करने से पहले ही बीजेपी नेता से कहा, आपकी आवाज खराब हो गई, जरा आराम दीजिए गले को. इसके बाद पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. 

जब मंच पर भावुक नेता को संभाला

इससे पहले पीएम मोदी तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए हैदराबाद में जनसभा संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान सिकंदराबाद में मडिगा रिजर्वेशन पोराटा समिति (एमआरपीएस) के नेता कृष्णा मडिगा ने पीएम मोदी के साथ मंच साझा किया, वे इस दौरान मंच पर भावुक हो गए. इसके बाद पीएम मोदी ने मंच पर कृष्णा मडिगा को गले लगाया और हाथ पकड़कर सांत्वना दी. 

3 दिसंबर को आएंगे नतीजे

Advertisement

देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. मध्यप्रदेश, मिजोरम, छत्तीसगढ़ में मतदान हो चुका है. राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होना है. जबकि तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. 5 राज्यों के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement