scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 23 नवंबर 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

लखनऊ में तैनात एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव (Shweta Srivastava) के इकलौते बेटे नामिश की मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों के बीच रेस लगाने के दौरान यह बात हुई थी कि कोई भी रास्ते में आएगा तो उसे उड़ा देंगे. वहीं,  चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कारण बताओ नोटिस भेजा है. ये नोटिस उनके 'पनौती' और 'जेबकतरे' वाले बयान पर जारी किया गया है. उन्होंने पीएम मोदी को निशाना बनाते हुए ये बयानबाजी की थी. अब चुनाव आयोग ने उनको नोटिस जारी करते हुए शनिवार शाम तक जवाब मांगा है.

Advertisement
X
ASP का बेटा नामिश और आरोपी सार्थक.
ASP का बेटा नामिश और आरोपी सार्थक.

लखनऊ में तैनात एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव (Shweta Srivastava) के इकलौते बेटे नामिश की मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों के बीच रेस लगाने के दौरान यह बात हुई थी कि कोई भी रास्ते में आएगा तो उसे उड़ा देंगे. वहीं,  चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कारण बताओ नोटिस भेजा है. ये नोटिस उनके 'पनौती' और 'जेबकतरे' वाले बयान पर जारी किया गया है. उन्होंने पीएम मोदी को निशाना बनाते हुए ये बयानबाजी की थी. अब चुनाव आयोग ने उनको नोटिस जारी करते हुए शनिवार शाम तक जवाब मांगा है. जानिए, 23 नवंबर की पांच बड़ी खबरें.

1) 'रास्ते में कोई भी आया तो उड़ा देंगे, लेकिन...', लखनऊ में ASP के बेटे को SUV से रौंदने वालों का कुबूलनामा

लखनऊ में तैनात एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव (Shweta Srivastava) के इकलौते बेटे नामिश की मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों के बीच रेस लगाने के दौरान यह बात हुई थी कि कोई भी रास्ते में आएगा तो उसे उड़ा देंगे.

2) राहुल गांधी पर एक्शन, 'पनौती' वाले बयान पर चुनाव आयोग का नोटिस

चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कारण बताओ नोटिस भेजा है. ये नोटिस उनके 'पनौती' और 'जेबकतरे' वाले बयान पर जारी किया गया है. उन्होंने पीएम मोदी को निशाना बनाते हुए ये बयानबाजी की थी. अब चुनाव आयोग ने उनको नोटिस जारी करते हुए शनिवार शाम तक जवाब मांगा है.

Advertisement

3) सुरंग में फंसे 41 मजदूरों से सिर्फ 6 मीटर दूर जिंदगी, ऑगर मशीन ने ड्रिलिंग फिर की शुरू

उत्तराखंड के उत्तर काशी में टनल हादसे में 41 जिंदगियों को बचाने के लिए गुरुवार को रेस्क्यू ऑपरेशन का 12वां दिन है. बचाव अभियान अंतिम फेज में पहुंच गया है. अंदर फंसे मजदूरों को कुछ ही देर बाद निकाला जा सकता है. एम्बुलेंस सुरंग के बाहर इंतजार कर रही हैं.

4) टॉयलेट जाने से रोका तो बीच फ्लाइट में पैंट उतारकर बैठी महिला, वहीं करने लगी...

Drama in Flight: इस महिला ने फ्लाइट में सबके सामने अपनी पैंट उतारकर हर किसी को हैरान कर दिया. क्योंकि उसे फ्लाइट अटेंडेंट ने कुछ वक्त के लिए शौचालय नहीं जाने को कहा था.

5) कौन हैं वो फिलिस्तीनी कैदी, जिन्हें छोड़ने के बदले इजरायल को 50 बंधक वापस मिलने वाले हैं, किन शर्तों पर हो रही डील

इजरायल और हमास के बीच समझौता हो चुका है. हमास 50 बंधकों को छोड़ेगा, जिसके बदले इजरायल करीब डेढ़ सौ फिलिस्तीनी बंदियों को रिहा करेगा. हमास पहले भी इजरायल के लोगों को बंधक बनाकर अपने लोगों को छुड़वा चुका है. यही वजह है कि इस बार इजरायल लंबे समय तक हमास की डील से बचता रहा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement