जेडीयू की 29 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर अटकलें लग रही हैं कि ललन सिंह को अध्यक्ष पद से हटाकर खुद नीतीश कुमार पार्टी की कमान संभाल सकते हैं. राजौरी आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के पार्थिव शरीर परिजनों को सौंपने के लिए रवाना कर दिए गए हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के 'बाप के पैसे' वाले तंज का जवाब देते हुए उन्हें अपने शब्दों के चयन में सावधानी बरतने की सलाह दी है. पढ़ें आज की पांच अहम खबरें-
राजधानी दिल्ली में आयोजित INDIA गठबंधन की चौथी बैठक के बाद बिहार में सियासी अटकलें तेज हो गई हैं .कहा जा रहा है कि राज्य में अगले कुछ दिनों में सियास उथल-पुथल शुरू हो सकता है. दरअसल, नीतीश कुमार जब दिल्ली से लौटे तो उसके बाद जेडीयू ने 29 दिसंबर अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक एक साथ बुलाने का ऐलान कर दिया. कहा जा रहा है बैठक में राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को जेडीयू पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटा सकती है.
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बीते दिनों आतंकवादियों ने सेना के 2 वाहनों पर घात लगाकर हमला कर दिया, जिसमें 4 जवान शहीद हो गए. आतंकियों की इस कायराना हरकत के बाद शहीदों के पार्थिव शरीर उनके परिवार के पास रवाना कर दिए गए. इस वारदात के बाद शहीदों के परिवार से जुड़ी दिल तोड़ देने वाली कहानियां सामने आईं.
'जुबान कंट्रोल में रखें', उदयनिधि स्टालिन के 'बाप का पैसा' वाले तंज पर निर्मला सीतारमण का पलटवार
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के 'बाप के पैसे' वाले तंज का जवाब देते हुए उन्हें अपने शब्दों का चयन करने में सावधनी बरतने की सलाह दी. उदयनिधि ने इस महीने की शुरुआत में केंद्र द्वारा तमिलनाडु को कथित तौर पर धनराशि नहीं दिए जाने के बारे में कहा, "हम किसी के बाप का पैसा नहीं मांग रहे हैं. हम केवल तमिलनाडु के लोगों द्वारा भुगतान किए गए कर का हिस्सा मांग रहे हैं."
अयोध्या: प्राण प्रतिष्ठा के लिए महज 84 सेकंड का मुहूर्त, इस शुभ घड़ी में होगी रामलला की पूजा
22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का अति सूक्ष्म मुहूर्त होगा, जिसमें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश भर के विद्वानों और चोटी के ज्योतिषाचार्य से प्राण प्रतिष्ठा के समय को निर्धारित करने को कहा था. माना जा रहा है कि शुभ मुहूर्त का यह क्षण 84 सेकंड का मात्र होगा जो 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक होगा.
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर एक नई गाइडलाइन जारी की है. इसमें कहा गया है कि खांसी, बुखार और श्वांस रोगियों को कोविड जांच करानी होगी. क्रिसमस और नए साल की पूर्व संध्या पर होटल, रेस्त्रां व मॉल में लोगों की भीड़ जुटेगी, जिससे संक्रमण बढ़ने की आशंका रहेगी. इसी को देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जाएगा.