पहलगाम हमले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत एक बड़ा देश है, जिसे ऐसी किसी भी आतंकी गतिविधियों से डराया नहीं जा सकता. जम्मू कश्मीर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं और 28 लोगों की हत्या करने वाले आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. राजीव शुक्ला ने कहा कि हमारी सरकार जो कहेगी, हम करेंगे. हम सरकार के रुख के कारण पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते हैं और हम आगे भी पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेंगे. पढ़ें शाम की पांच बड़े खबरीं...
'ऐसा जवाब मिलेगा कि दुनिया देखेगी', पहलगाम हमले पर राजनाथ सिंह का पहला बयान
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत एक इतनी पुरानी सभ्यता और इतना बड़ा देश है, जिसे ऐसी किसी भी आतंकी गतिविधियों से डराया नहीं जा सकता. ऐसी हरकतों का जवाब इसके ज़िम्मेदार लोगों को आने वाले कुछ ही समय में ज़ोरदार तरीक़े से नज़र आएगा. उन्होंने कहा कि आतंकियों को ऐसा जवाब मिलेगा कि दुनिया देखेगी.
चॉकलेट, पाकिस्तानी करेंसी, गोला-बारूद... जम्मू-कश्मीर के बारामूला में ढेर आतंकियों के पास क्या-क्या मिला
जम्मू कश्मीर में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं और सुरक्षा एजेंसियों ने पहलगाम हमले के संदिग्धों के स्केच भी जारी कर दिए हैं. इस कड़ी में बारामूला में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है.
यूक्रेन को ट्रंप का 'Final Offer', जेडी वेंस ने दी चेतावनी, 'या तो हां कहो या फिर अमेरिका...'
यूक्रेन समस्या के समाधान के लिए बुधवार को लंदन में बैठक चल रही है. इस बैठक में यूक्रेनी प्रतिनिधियों के समक्ष ट्रंप का फाइनल ऑफर पेश किया गया है. भारत आए अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने ऑफर को लेकर यूक्रेन को चेतावनी भी दे डाली है.
'भारत-पाकिस्तान के बीच अब मैच...' पहलगाम आतंकी हमले पर BCCI ने कह दी ये बात
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा है. इस कायराना हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) आतंकी समूह का हिस्सा ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने ली है. क्रिकेट जगत में भी इस घटना को लेकर रोष है.
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में क्या ट्रेंड कर रहा? गूगल पर ये कर रहे हैं सर्च
पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बयान देते हुए कहा है कि पहलगाम आतंकी हमले से पाकिस्तान का कोई संबंध नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि पाकिस्तान हर स्वरूप में आतंकवाद की निंदा करता है.